JSSC परीक्षार्थियों के लिए गुड न्यूज...रेलवे चला रहा परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज
रेलवे की तरफ से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के मद्देनजर रांची से भागलपुर एवं रांची से पटना के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज.
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए त्योहार, गर्मी की छुट्टियां और खास मौके पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है. इसके साथ ही कई परीक्षा के मद्देनजर भी रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. इसी क्रम में रेलवे की तरफ से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के मद्देनजर रांची से भागलपुर एवं रांची से पटना के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
Advertisement
यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और पूरा शेड्यूल:
गाड़ी सं. 08626/08625 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08626 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 21.09.24 को रांची से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08625 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 22.09.2024 को पटना से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 08624/08623 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08624 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22.09.24 को रांची से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08623 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 23.09.2024 को पटना से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
Advertisement
गाड़ी सं. 08601/08602 रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08601 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल दिनांक 21.09.24 को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08602 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 22.09.2024 को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में प्रथम-सह-द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 4 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 08603/08604 रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08603 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल दिनांक 22.09.24 को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08604 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 23.09.2024 को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी.इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.
उदय गुप्ता