कश्मीर घूमने का कर रहे प्लान? IRCTC लाया शानदार पैकेज, हाउस बोट में मिलेगा स्टे

IRCTC Tour Package: अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिनों में कश्मीर दर्शन करने को मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज की बुकिंग से लेकर किराए तक की सारी डिटेल्स.

Advertisement
IRCTC Tour Package (Representational Image) IRCTC Tour Package (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

अगर आप फरवरी के महीने में कश्मीर घूमने का प्लान कप रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत विशाखापट्टनम से होगी. आपको हवाई जहाज से विशाखापट्टनम से कश्मीर ले जाया जाएगा. IRCTC के इस पैकेज के तहत आप कश्मीर के अलग-अलग पर्यटन स्थल पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स. 

Advertisement

5 रात और 6 दिनों के इस पैकेज के लिए आपको 24 फरवरी को विशाखापट्टनम से फ्लाइट लेनी होगी. उसके बाद आपको फ्लाइट से श्रीनगर एयरपोर्ट लाया जाएगा. बता दें, इस पैकेज के लिए आप 10 मार्च और 24 मार्च को भी बुकिंग करा सकते हैं. 

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका? 
पहले दिन आपको विशाखापट्टनम से श्रीनगर ले जाया जाएगा. आप शाम को श्रीगर पहुंचेंगे. वहां पहुंचते ही होटल में चेक-इन करवा दिया जाएगा. इसके बाद आपको पहला दिन आराम करने को मिलेगा. दूसरे दिन आपको श्रीनगर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. तीसरे दिन आप श्रीनगर से गुलमर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे. चौथे दिन आपको गुलमर्ग से पहलगाम और फिर शाम के वक्त वापस श्रीनगर लाया जाएगा. पांचवें दिन आपको श्रीनगर से सोनमर्ग ले जाया जाएगा और शाम के वक्त वापस श्रीनगर लाया जाएगा. इसके बाद छठे दिन आपको श्रीनगर से विशाखापट्टनम फ्लाइट द्वारा भेजा जाएगा. 

Advertisement

कितना होगा पैकेज का किराया?
इस पैकेज के लिए अगर आप अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 49305 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 39910 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, तीन लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति  39120 रुपये खर्च करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप irctc की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. 

Package Booking Expense 

पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल
आपके प्लेन टिकट का किराया, होटल में नाइट स्टे और 1 दिन हाउस बोट का नाइट स्टे इस पैकेज में शामिल है. वहीं, IRCTC द्वारा आपके डिनर और ब्रेकफास्ट का इंतजाम किया जाएगा. बता दें, इस पैकेज के तहत केवल 29 सीटें उपलब्ध हैं. अगर आप इस टूर पर जाना चाहते हैं तो फटाफट बुकिंग करा लें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement