भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज (Railway Arch Bridge) बन रहा है. ये ब्रिज लगभग बनकर तैयार हो गया है. रेल मंत्रालय और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर करते हुए इस ब्रिज के कुछ फैक्ट्स की जानकारी दी है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा शेयर वीडियो के अनुसार चिनाब नदी पर बन रहे इस आइकॉनिक रेलवे आर्क ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है. वहीं, नदी तल से ऊंचाई 359 मीटर है. ब्रिज के एक तरफ के पिलर यानी खंभे की ऊंचाई 131 मीटर है.
कई खासियतों में से पुल की एक खासियत यह है कि ये रेलवे ब्रिज पेरिस के एफिल टावर (Eiffel Tower) से 35 मीटर ऊंचा है. आर्क रेलवे ब्रिज का आधार जिन खंबों पर टिका है, उसकी एक तरफ की ऊंचाई 131 मीटर है जो कुतुबमीनार (72 मीटर) से कहीं ज्यादा है.
चिनाब ब्रिज ऑनलाइन मॉनिटरिंग एंड वार्निंग सिस्टम से लैस होगा. रोप-वे लिफ्ट की सुविधा होगी और सेंसर लगाए जाएंगे. जिससे किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर तुरंत पता चल जाएगा.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले भी ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर के कौरी इलाके में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Konkan Railway Corporation Limited) के द्वारा किया जा रहा है.
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत चिनाब ब्रिज का निर्माण हो रहा है. चिनाब ब्रिज के जरिए घाटी को रेलवे के माध्यम से देश के बाकी राज्यों और शहरों से जोड़ा जाएगा.
aajtak.in