Indian Railways: मुंबई-मालदा टाउन के बीच चलेगी वीकली समर स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और शेड्यूल

Railway Special Train: भारतीय रेलवे मुंबई के सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से बंगाल के मालदा टाउन के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. जो मालदा टाउन से क्यूल पटना दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज और छिवकी के रास्ते छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी.

Advertisement
Railway Summer Special Train Latest Updates Railway Summer Special Train Latest Updates

जहांगीर आलम / उदय गुप्ता

  • समस्तीपुर/चंदौली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • मुंबई-मालदा टाउन के बीच चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन
  • यूपी-बिहार और बंगाल के यात्रियों को होगा फायदा

Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में लोग अपने गांव और गृह राज्यों का रुख करते हैं. ऐसे में ट्रेनों में सफर के लिए सबसे बड़ी समस्या टिकट को लेकर होती है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेनों में जगह नहीं मिलती और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि, भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से हर साल इन दिनों में समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. 

Advertisement

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special) चलाने का फैसला किया गया है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे ने  01031/01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है.

भारतीय रेलवे मुंबई के सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से बंगाल के मालदा टाउन के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. यह समर स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से क्यूल पटना दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज और छिवकी के रास्ते छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी.

कब से शुरू होगी ये ट्रेन?
यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से 11 अप्रैल से  06 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को तथा मालदा टाउन से 13 अप्रैल से 08 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलेगी.

Advertisement

देखें ट्रेन का पूरा शेड्यूल 
गाड़ी संख्या 01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन समर स्पेशल (साप्ताहिक) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से सोमवार को 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पटना जं. रुकते हुए बुधवार को 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन मालदा टाउन से बुधवार को 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी. जो 20.20 बजे प्रस्थान करके गुरुवार को 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
यह स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन और मुंबई के बीच न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement