Indian Railway: पटना-जयनगर के बीच 15 अगस्त से चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, यहां देखें शेड्यूल

रेलवे ने उन सभी ट्रेनों को एक बार फिर से चलाना शुरू कर दिया है जिनका परिचालन कोरोना के दौरान बंद कर दिया गया था. इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर. हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मध्य इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

Advertisement
Indian Railways Patna Intercity express to start Indian Railways Patna Intercity express to start

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

Indian Railways: कोरोना की लहर सुस्त पड़ने के साथ-साथ भारतीय रेल यातायात भी पटरी पर लौट रहा है. रेलवे ने एक-एक करके उन सभी ट्रेनों को एक बार फिर से चलाना शुरू कर दिया है. जिनका परिचालन कोरोना के दौरान बंद कर दिया गया था. इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के रास्ते पटना और जयनगर के मध्य इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है. 

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेन संख्या 05549/05550 पटना-जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक के लिए पुनर्बहाल किया जा रहा है. ये ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है. इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

देखें ट्रेन का शेड्यूल और ठहराव:
गाड़ी संख्या 05549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त से शनिवार के अलावा सप्ताह के शेष सभी दिनों को जयनगर स्टेशन से 05.25 बजे चलेगी और 13.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त से शनिवार के अलावा सप्ताह के शेष सभी दिनों को पटना से 15.25 बजे प्रस्थान कर 21.40 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी.

Advertisement

यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र स्टेशनों पर रूकेगी. यात्रीगण ट्रेन परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस और 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement