Indian Railway: ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट मोड पर रेलवे, आपात स्थिति के लिए हैं ये तैयारियां

Indian Railway News: पूर्व मध्य रेल द्वारा रेलकर्मियों को कोरोना के टीके लगवाने हेतु प्रभावी कदम उठाए गए हैं. इसका परिणाम है कि लगभग 80 हजार रेलकर्मियों में से 78 हजार से अधिक रेलकर्मियों अर्थात लगभग 98 प्रतिशत कर्मचारियों को टीके के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं.

Advertisement
Indian Railway News: Indian Railway News:

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • कोरोना के मद्देनजर ECR अलर्ट
  • बढ़ाई गई ऑक्‍सीजन की आपूर्ति

IRCTC, Indian Railway News: कोरोना के तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है और संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अलर्ट मोड पर आ गया है. Covid-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा कई एहतियाती कदम उठाये गए हैं.

Advertisement

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी चिकित्सक, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ चौबीस घंटे तैनात हैं. दानापुर, सोनपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल अस्पतालों एवं केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर उन्हें कार्यशील कर दिया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे.

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा रेलकर्मियों को कोरोना के टीके लगवाने हेतु प्रभावी कदम उठाये गये हैं. इसका परिणाम है कि लगभग 80 हजार रेलकर्मियों में से 78 हजार से अधिक रेलकर्मियों अर्थात लगभग 98 प्रतिशत कर्मचारियों को टीके के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में फ्रंट लाईन रेल कर्मचारियों को बूस्टर डोज देने सहित अन्य सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 352 है.

Advertisement

रेलवे ने की ये तैयारियां

टीकाकरण के अलावा पूर्व मध्य रेल द्वारा अपने कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव एवं आपात स्थित में चिकित्सा हेतु कई कदम उठाये गये हैं. इनमें कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु 06 रेलवे अस्पतालों को नामित किया गया है, जहां उनका उचित देखभाल एवं इलाज किया जाता है. इन अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों हेतु कुल 228 वेड, जिनमें से ICU के 34 वेड एवं नन आइसीयू के 194 वेड आरक्षित किये गये हैं. साथ ही उचित संख्या में वेंटिलेटर का प्रावधान किया गया है. 

इसके अलावा इन अस्पतालों में इलाज हेतु जरूरी मेडिसिन, ऑक्सीजन कंसेनटेटर, PPE किट, मास्क आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. इन अस्‍पतालों में छोटे बच्चों के इलाज हेतु सभी जरूरी उपाय किये गए हैं. रेलकर्मियों के 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

Railway on Alert Mode amid Corona Omicron

कोविड-19 के नये वैरिएंट से उचित तरीके से निपटने हेतु उपरोक्त उपायों के साथ ही रेलवे राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है. इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा पूर्व मध्य रेल के तमाम स्टेशनों पर कोविड-19 की स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु बूथ लगाए गये हैं, जहां पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. साथ ही ट्रेनों एवं स्टेशनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों पर नियमित अन्तराल पर कोविड सम्बन्धी प्रोटोकॉल पालन करने हेतु उद्घोषणा की जा रही है. स्टेशन परिसर एवं यात्रा के दौरान ट्रेनों में में मास्क पहनना अनिवार्य है. मास्क न पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा द्वारा कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुये इसके रोकथाम एवं बचाव हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा के क्रम में सभी विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को कोविड से रेलकर्मियों के बचाव हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जाने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है. महाप्रबंधक द्वारा सभी रेलवे चिकित्सालयों में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों आदि की उपलब्धता के साथ ही पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement