Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! MST से कर सकेंगे सफर, रेलवे ने शुरू की सुविधा

Indian Railway Latest News: नॉर्दन रेलवे ने अब एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट (MST) पर यात्रा करने की सुविधा भी बहाल कर दी है. इस फैसले की जानकारी खुद  रेलवे ने ट्वीट कर दी है.

Advertisement
Northern railway resumes MST facility Northern railway resumes MST facility

उदय गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • नॉदर्न रेलवे जोन ने MST की सुविधा की बहाल
  • डेमू और मेमू पैसेंजर ट्रेनों में MST पर यात्रा की सुविधा

Indian Railway Latest News: कोरोना की पहली लहर अभी देश उबर भी नहीं पाया था कि दूसरी लहर ने अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया. इसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात पर भी पड़ा है. संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे तमाम ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. अब जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, इन ट्रेनों की आवाजाही को फिर से बहाल किया जा रहा है.

Advertisement

नॉदर्न रेलवे जोन ने MST की सुविधा की बहाल

वहीं नॉदर्न रेलवे जोन ने अब एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट पर यात्रा करने की सुविधा भी बहाल कर दी है. इस फैसले की जानकारी खुद  रेलवे ने ट्वीट कर दी है. कोरोना काल में इस सुविधा पर रेलवे ने बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुए प्रतिबंध लगा दिया था. नाथर्न रेलवे ने उन मासिक सीजन टिकटों की वैलिडिटी रद्द कर दी थी, जो लॉकडाउन से पहले बनवाए गए थे.

कोरोना की पहली लहर में ट्रेनों का परिचालन था बंद

कोरोना काल के शुरुआती दिनों में जब लोगों के बीच संक्रमण बढ़ने लगा था तो कुछ दिनों के भीतर ही रेल यातायात को बंद कर दिया गया था. ट्रेनों का परिचालन ठप्‍प हो जाने के बाद लोगों द्वारा तमाम रिजर्वेशन टिकट कैंसिल करा लिया गया और रेलवे ने उनको टिकट का पैसा रिफंड कर दिया था. लेकिन जिन लोगों ने मासिक सीजन टिकट बनवाए थे वो टिकट जस के तस रह गए. कोरोना की दूसरी लहर में कुछ ट्रेने चलती रही लेकिन मासिक सीजन टिकट पर लगी रोक को हटाया नहीं गया.

Advertisement

कुछ चुनिंदा ट्रेनों को लेकर ही है ये सुविधा

अब जब कोरोना की दूसरी लहर तकरीबन शांत पड़ चुकी है और रोजाना के मामले घटकर 20 हजार के आसपास आ गए हैं, ऐसी स्थिति में रेलवे तमाम ट्रेनों का परिचालन और अन्य सुविधाओं को बहाल कर रही है. उत्तर रेलवे ने मासिक सीजन टिकट पर यात्रा करने की सुविधा भी बहाल कर दी है. लेकिन ये सुविधा अभी सिर्फ चुनिंदा ट्रेनों को लेकर दी गई है. उत्तर रेलवे ने केवल अपने रीजन में चलने वाली डेमू और मेमू पैसेंजर ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट पर यात्रा करने की सुविधा को बहाल किया है.

MST धारक यात्री अपनी वैलिडिटी करा सकते हैं रिन्यू

यही नहीं उत्तर रेलवे ने उन मासिक सीजन टिकट धारकों के लिए भी एक सुविधा दी है. जिन लोगों ने कोविड काल से पहले अपना मासिक सीजन टिकट बनवाया था और उनकी वैलिडिटी बची हुई थी, ऐसे मासिक सीजन टिकट धारक भी अपनी बची हुई वैलिडिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाना होगा और अपना मासिक सीजन टिकट बची हुई वैलिडिटी के लिए रिन्यू करवाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement