गर्व की बात! पहली बार ओलंपिक की सुरक्षा में तैनात होगी ITBP की K9 टीम

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक शुरू हो रहा है. इसकी सुरक्षा के लिए फ्रांस ने 30-45 हजार बलों की तैनाती की योजना बनाई है. भारत ने भी इसमें ITBP की एक के-9 टीम को भेजा है, जो ओलंपिक खेलों की सुरक्षा में तैनात होगा.

Advertisement
ओलंपिक की सुरक्षा में तैनाती होगी ITBP की के-9 टीम ओलंपिक की सुरक्षा में तैनाती होगी ITBP की के-9 टीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

पेरिस ओलंपिक में न सिर्फ भारतीय एथलीट की मौजूदगी होगी, बल्कि भारतीय सुरक्षा बल की एक टीम भी तैनात होगी. आईटीबीपी ने बताया है कि पेरिस ओलंपिक में सुरक्षा के लिए K9 टीम की तैनाती की गई है. आईटीबीपी की के-9 यूनिट में बेल्जियन मैलिनोइस, लैब्राडोर और अन्य लोकल ब्रीड्स के कुत्ते शामिल हैं, जो खासतौर पर विस्फोटक, गोला-बारूद और ड्रग्स का पता लगाने में माहिर हैं.

Advertisement

आईटीबीपी ने एक एक्स पोस्ट में बताया, "फ्रांस की सरकार के अनुरोध पर, हमारी खास K9 टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में अहम एंटी-सबोटेज ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है. भारतीय CAPF के लिए यह पहली ऐतिहासिक उपलब्धि वैश्विक सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है."

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में बजेगा भारतीय पहलवानों का डंका... पदक के लिए जोर लगाएंगे ये 6 रेसलर्स

के-9 को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग

फ्रांस के पेरिस में सीएपीएफ के सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और असम राइफल्स के जवानों की तैनाती होगी. इनमें आईटीबीपी की के-9 टीम भी शामिल है. ये दस भारतीय K9 टीमें विभिन्न ओलंपिक स्थलों पर सूंघने और गश्त करने का काम करेंगी. इसके लिए उन्हें 10 हफ्ते की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है.

Advertisement

एक महीने के लिए पेरिस में होगी तैनाती

फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने इससे पहले बताया था कि आगामी ओलंपिक की सुरक्षा में मदद के लिए दस सदस्यीय के-9 टीम एक महीने के लिए पेरिस में तैनात रहेगी. उन्होंने बताया था कि अपने आईटीबीपी हैंडलर्स के साथ ये ट्रेंड कुत्ते खेलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: 100 साल से गंदी पड़ी नदी में होंगे ओलंपिक गेम्स! लोगों ने किया विरोध तो मेयर ने लगाई डुबकी

ओलंपिक को लेकर फ्रांस का सुरक्षा प्लान

फ्रांस ने ओलंपिक की सुरक्षा में 30 हजार पुलिस फोर्स की तैनाती करने की योजना है. अगले सप्ताह 26 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेल की ओपनिंग सेरेमनी में 45000 बलों की तैनाती होगी. 18000 सैन्यकर्मियों को भी ओलंपिक की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. इनके अलावा हजारों की संख्या में बलों को पेरिस के पास स्पेशल कैंप में रिजर्व रखा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement