इंडिया टुडे की प्रीमियम डायरी वापस आ गई है. इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा तैयार की गई यह लिमिटेड एडिशन कॉर्पोरेट डायरी आपको अपने विचारों और दिनभर की सभी योजनाओं को एकत्रित करने में सहायक होगी. यह प्लानर डायरी आप अपने परिचितों को उपहार स्वरूप भेंट करने के लिए भी खरीद सकते हैं.
इस डायरी को काफी कलात्मक रूप से तैयार किया गया है. गुणवत्तापूर्ण लेदर से तैयार की गई इस डायरी का कत्थई कवर, इसका सुंदर डिजाइन इसे एक खास लुक और फील देता है. इस डायरी का परफेक्ट साइज और प्रीमियम लुक तो ऐसा है, मानो इसे आपके लिए ही विशेष रूप से तैयार किया गया है.
तो अब आपको अपने डे-प्लान के लिए या सभी महत्वपूर्ण विचारों को एक जगह लिखने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा निर्मित इस प्रीमियम एग्जीक्यूटिव डायरी को अभी ऑर्डर करें. हमारे विशेष ऑफर के साथ. यह डायरी आप अपने चाहने वालों को इस न्यू ईयर पर उपहार में भी भेंट कर सकते हैं, अभी ऑर्डर करें और आधे दाम पर ये डायरी खरीद लें.
अपनी कॉपी आज ही बुक करें. ये ऑफर सीमित समय तक के लिए ही है. यह डायरी आप अपने परिचित को नए साल के तोहफे के रूप में भी प्रेषित कर सकते हैं.
क्लिक करें- आज ही ऑर्डर करें इंडिया टुडे डायरी.
aajtak.in