'भारत-पाक तनाव कम करने के लिए शुरू करें संवाद', अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर और आसिम मुनीर से की बात

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते जा रहे सैन्य तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को भी फोन किया और तनाव कम करने के लिए कहा है.

Advertisement
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच हर गुजरती रात के साथ बढ़ते तनाव और गहराते जा रहे युद्ध के संकेतों के बीच अब अंकल सैम यानी अमेरिका एक्टिव हो गया है. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों से बात कर तनाव कम करने के लिए कहा है. मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात कर तनाव कम करने के लिए सीधा संवाद फिर से शुरू करने की अपील की है.

Advertisement

भारतीय विदेश मंत्री से बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि सीधा संवाद फिर से स्थापित करने के तरीकों की पहचान करना जरूरी है. भविष्य में विवाद टालने के लिए दोनों देशों के बीच अच्छी बातचीत के लिए अमेरिका समर्थन करने को तैयार है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इस बात की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: पठानकोट, अमृतसर, बीकानेर, श्रीनगर... पढ़ें- शहर दर शहर कैसे दम तोड़ रहे पाकिस्तान के मंसूबे

इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से भी फोन पर बातचीत की. मार्को रुबियो ने आसिम मुनीर से भी दोनों देशों के बीच तनाव कम करने, विवाद सुलझाने के लिए बातचीत करने की अपील की. अमेरिका ने दोनों देशों के बीच रचनात्मक वार्ता में मदद करने की पेशकश भी की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत ने इसलिए चकलाला एयरबेस को किया ध्वस्त, मिट्टी में मिलाए पाकिस्तान के इरादे

इससे पहले, G-7 के सदस्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने का आह्वान किया था. G-7 के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को बयान जारी कर कहा था कि हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम आग्रह करते हैं कि भारत और पाकिस्तान, दोनों अधिकतम संयम बरतें.

यह भी पढ़ें: भारत-PAK के बीच बढ़ते तनाव से चिंता में दुनिया की महाशक्तियां, G7 ने कही ये बात

इस बयान में सैन्य कार्रवाई को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बताते हुए नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई थी. G-7 देशों की ओर से शांति के लिए दोनों देशों से सीधी बातचीत का आह्वान करते हुए यह भी कहा गया था कि हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. त्वरित और स्थायी राजनयिक समाधान के लिए हम अपना समर्थन व्यक्त करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement