म्यांमार से 370 भारतीय रेस्क्यू, साइबर क्राइम के चंगुल से बचाकर दिल्ली लाए गए

म्यांमार में साइबर क्राइम नेटवर्क से बचाए गए 370 भारतीयों को तीन उड़ानों से दिल्ली लाया गया. आंध प्रदेश सरकार ने प्रति व्यक्ति ₹1,000 की सहायता, आवास और खाने की व्यवस्था की, साथ ही आगे की यात्रा के लिए इमरजेंसी कोटा (EQ) भी सुनिश्चित किया.

Advertisement
म्यांमार से बचाए गए 55 लोगों को दिल्ली में मिली ₹1000 की तत्काल सहायता (Photo- ITG) म्यांमार से बचाए गए 55 लोगों को दिल्ली में मिली ₹1000 की तत्काल सहायता (Photo- ITG)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

म्यांमार में साइबर क्राइम नेटवर्क से छुड़ाए गए भारतीयों को वापस लाने का अभियान तेज़ हो गया है. गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन विशेष उड़ानें पहुंचीं, जिनमें कुल 370 भारतीय सुरक्षित लौटे. इनमें 55 लोग आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम क्षेत्रों के हैं, जिनके साथ 8 पुलिसकर्मी भी थे.

दिल्ली पहुंचते ही आध्र प्रदेश (एपी) भवन की टीम ने सभी को केंद्र सरकार के अधिकारियों से रिसीव किया और उन्हें सुरक्षित एपी भवन ले जाया गया. वहां तुरंत अस्थायी आवास और भोजन की व्यवस्था की गई.

Advertisement

चूंकि म्यांमार में इन सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए थे और उनके पास कोई पैसा भी नहीं था, इसलिए वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे. ऐसे में आंध्र प्रदेश सरकार ने हर व्यक्ति को 1,000 रुपये की तत्काल सहायता दी, ताकि वे अपनी आगे की यात्रा का खर्च निकाल सकें.

यह भी पढ़ें: म्यांमार से भागे 500 भारतीय थाईलैंड में फंसे, साइबर फ्रॉड गिरोह से बच निकले

एपी भवन टीम ने नॉर्दर्न रेलवे से इमरजेंसी कोटा (EQ) भी जारी करवाया, जिससे सभी लोगों की घर वापसी की यात्रा आसान हो गई. सभी 55 लोग आज अपने-अपने गृह जिलों के लिए रवाना होंगे.

इस अभियान के साथ, आंध्र प्रदेश सरकार अब तक म्यांमार के साइबरक्राइम नेटवर्क से कुल 79 लोगों को सकुशल उनके घर पहुंचा चुकी है. सभी रेस्क्यू किए गए लोगों ने दिल्ली में मिली संवेदनशील देखभाल के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का विशेष आभार जताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement