प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड के धनबाद में सिंदरी फर्टिलाइजर कारखाने का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू कराउंगा. ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है.'
पीएम मोदी ने आगे कहा,'हमने संकल्प लिया है कि देश को यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर बनाएंगे. हमारी सरकार के प्रयासों से बीते 10 सालों में यूरिया का उत्पादन बढ़कर 310 लाख मीट्रिक टन हो गया है.'
देश की जनता पर भरोसा
फर्टिलाइजर प्लांट की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'बीते 10 सालों में हमारी सरकार ने रामागुंडम, गोरखपुर औरक बरौनी के फर्टिलाइजर प्लांट दोबारा शुरू कराए हैं. इसमें सिंदरी का नाम भी जुड़ गया है. तालचेर फर्टिलाइजर प्लांट भी एक डेढ़ साल में शुरू होने जा रहा है. मुझे देश की जनता पर पक्का भरोसा है कि उसके उद्घाटन के लिए भी मैं जरूर पहुंचूंगा.'
पूरी हुई मोदी की गारंटी
उन्होंने कहा,'मैं 2018 में इस फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने आया था. आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है. आज यहां सिंदरी के उवर्रक कारखाने का लोकार्पण किया गया है. मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा. ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है.'
35 हजार करोड़ की योजनाएं
प्रधानमंत्री ने कहा,'आज झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है. मैं अपने किसान भाइयों को आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'
aajtak.in