ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत ने किया राष्ट्रीय शोक का ऐलान

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अजरबैजान में एक हेलिकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे, जब कथित रूप से खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. बाद में पता चला कि हेलिकॉप्टर में सवार राष्ट्रपति समेत सभी यात्रियों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दुर्घटना पर अपनी चिंता जाहिर की थी. अब राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है.

Advertisement
इब्राहिम रईसी इब्राहिम रईसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत ने आज 21 मई को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री सहित ईरान के कुछ बड़े नेताओं की अजरबैजान में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान ने पांच दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. वहीं कुछ अन्य देशों ने भी इस तरह के कदम उठाए हैं.

Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अजरबैजान में एक डैम का उद्घाटन कर लौट रहे थे, जब कथित रूप से खराब मौसम की वजह से उनका हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया था. हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और राईसी की बॉडीगार्ड टीम के प्रमुख मेहदी मौसवी भी सवार थे.

यह भी पढ़ें: ईरान में 28 जून को होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव, रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश मामले की जांच शुरू

ईरान में पांच दिनों के सार्वजनिक शोक का ऐलान

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का आज तबरीज शहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी मौत पर ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने पांच दिनों के सार्वजनिक शोक का ऐलान किया है. वहीं तुर्की और बाकी कुछ देशों ने भी राष्ट्रपति रईसी की मौत पर शोक का ऐलान किया है.

Advertisement

हेलिकॉप्टर क्रैश की ईरान ने जांच शुरू की

हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने एक हाई रैंकिंग प्रतिनिधिमंडल नियुक्त किया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल भी पहुंच गया है और जांच भी शुरू कर दी है. ईरानी न्यूज एजेंसी ने बताया कि मिशन पूरा होने के बाद जांच के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'सिग्नल सिस्टम थे ही नहीं या आखिरी वक्त में काम नहीं आए...', ईरानी राष्ट्रपति रईसी की मौत पर तुर्किए ने जताया संदेह

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का हुआ ऐलान

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में नए राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा. इसके लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. नए राष्ट्रपति के चयन के लिए 28 जून को चुनाव का ऐलान किया गया है. इसके लिए उम्मीदवार 30 मई से 3 जून तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 12-27 जून तक चुनाव के लिए प्रचार किया जा सकेगा. सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने फिलहाल उप राष्ट्रपति को एक कार्यकारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement