ईरान ने शुरू की हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच, साइट पर पहुंचे ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही, 28 जून को नए राष्ट्रपति का चुनाव

ईरान में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. अगले महीने की आखिर में नए राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा. इससे पहले ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ ने हेलिकॉप्टर क्रैश मामले की जांच के लिए हाई रैंकिंग अधिकारियों का टीम बनाई है. उन्हें दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है, जहां उन्होंने जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर अमेरिकी रक्षा मंत्री की तरफ से भी बयान सामने आया है.

Advertisement
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (फोटो- X/@raisi_com) ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (फोटो- X/@raisi_com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. नए राष्ट्रपति के चयन के लिए 28 जून को चुनाव का समय तय किया गया है और इसकी घोषणा की गई है. ईरानी शासन ने राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश मामले की जांच के लिए भी हाई रैंकिंग अधिकारियों की टीम बनाई है.

Advertisement

राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने एक हाई रैंकिंग प्रतिनिधिमंडल को सौंपा है. ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को घटना स्थल पर भेजा गया है और जांच शुरू हो चुकी है. ईरानी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मिशन पूरा होने पर जांच के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: बर्फीला तूफान, घने जंगल और ऊंची पहाड़ियां... इन हालात में क्रैश हुआ ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर

ईरान में कब होगा राष्ट्रपति का चुनाव?

न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने जानकारी दी है कि अब ईरान में नए राष्ट्रपति का चुनाव 28 जून को किया जाएगा. 30 मई से 3 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और 12-27 जून तक चुनाव के लिए प्रचार किया जा सकेगा. ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत नए राष्ट्रपति का चुनाव 50 दिनों के भीतर कराने का नियम है. इस बीच सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को कार्यकारी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है.

Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत

राष्ट्रपति राईसी रविवार को अजरबैजान के साथ ईरान की सीमा पर एक बांध का उद्घाटन कर लौट रहे थे, जब उनका हेलिकॉप्टर उत्तर-पश्चिमी ईरान के वरजकान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और राईसी की बॉडीगार्ड टीम के प्रमुख मेहदी मौसवी भी सवार थे. 

प्रांत में सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि मोहम्मद अली अल-ए-हाशेम भी उनके साथ हेलिकॉप्टर में थे. ईरानी की न्यूज एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने राईसी और उनके साथ आई टीम के शहीद होने की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें: कासिम सुलेमानी, मोहम्मद रजा ज़ाहेदी की टारगेट कीलिंग और अब राष्ट्रपति रईसी की मौत... ईरानी नेताओं की डेथ पर जब उठे सवाल!

रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश के कारण पर अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को कहा कि उन्हें हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें जरूरी नहीं कि क्षेत्रीय सुरक्षा पर कोई व्यापक प्रभाव दिखे. ऑस्टिन ने कहा कि वह दुर्घटना के कारण के बारे में अनुमान नहीं लगा सकते. अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा, "निश्चित रूप से, मैं जानता हूं कि ईरानी जांच कर रहे हैं या जांच करेंगे. हम देखेंगे कि उनकी जांच पूरी होने के बाद क्या नतीजा निकलता है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement