Weather Today: गुड न्यूज! राजस्थान-महाराष्ट्र समेत इन 8 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट, चिलचिलाती धूप और गर्मी से मिलेगी राहत

IMD Weather Updates: मौसम विभाग ने दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. स्काईमेट के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट बारिश और हिमपात जारी रहेगा. आइए जानते हैं देश भर के मौसम पर आज क्या है अपडेट.

Advertisement
Rainfall Alert (File Photo) Rainfall Alert (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

देश के कई राज्यों के बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप के बीच अब जल्दी ही मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में कुछ गिरावट आने के साथ गर्मी से राहत की उम्मीद भी नजर आ रही है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

पश्चिमी हिमालय पर कुछ दिन तक बारिश-बर्फबारी का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 से 19 मार्च तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के आंतरिक भाग में हल्की से मध्यम वर्षा और आंधी या ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा 16 से 20 मार्च के दौरान पूर्वी भारत में और 17 से 19 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर पश्चिमी भारत में भी व्यापक रूप से बारिश के आसार हैं.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, कम से कम अगले 4 से 5 दिनों तक पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट बारिश और हिमपात जारी रहेगा. हालांकि, इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा.

इन राज्यों में आज बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट है और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 16 मार्च को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. जबकि अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज हो सकती है. ये तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आने वाले दिनों की बात करें तो अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज (गुरुवार), 16 मार्च को आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. हालांकि, अगले कुछ दिनों में यहां भी बारिश के आसार हैं. नोएडा की बात करें तो यहां आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है.

आज इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों और कर्नाटक में एक या दो तीव्र गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Advertisement

17-18 मार्च को यहां बारिश

वहीं, कल यानी 17 मार्च से कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो जाएगी. तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तर में भारी वर्षा हो सकती है. 17 और 18 मार्च को आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement