IMD Rainfall Alert: इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेजों को किया गया बंद

Tamil Nadu Rainfall Alert: इन दिनों देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. तमिलनाडु में भी लगातार बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य के कुछ जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है. यहां पढ़िए तमिलनाडु के मौसम पर क्या है IMD का अलर्ट.

Advertisement
Tamil Nadu Schools Closed (Representational Image) Tamil Nadu Schools Closed (Representational Image)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

Tamil Nadu Rainfall, Schools Closed: उत्तर से दक्षिण तक देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के कई जिले इन दिनों बारिश की मार झेल रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु को बारिश से जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है. साथ ही बारिश को देखते हुए राज्य के कुछ जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

Advertisement

राज्य में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे है. इसे देखते हुए आज, 1 सितंबर को तिरुवरुर, नागपट्टनम, तंजावुर और मयिलादुथुराई जिले में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

IMD के मुताबिक, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज हुई हैं. मौसम विभाग की मानें तो तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई आज बादल छाए रहेंगे. चेन्नई में आज और कल बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन 3 सितंबर से 6 सितंबर तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. 

बता दें, मौसम विभाग ने बताया है कि पांच दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया है कि पांच दिनों तक नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, अगले तीन दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम बारिश होगी. वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चार सितंबर, 2022 को गरज के साथ तेज बरसात होने के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement