Weather Today: देशभर में छाया मॉनसून, अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना, IMD ने किया अलर्ट

पहाड़ी राज्यों में तो मॉनसूनी बारिश से हालात बेकाबू हैं ही, मैदानों पर भी मॉनसून की भयानक मार पड़ी है,मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं आज यानी 30 जून को झारखंड में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

पूरे देश में मॉनसून छया हुआ है. मौसम ने दिल्ली-एनसीआर में मेहरबानी दिखाई है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, मगर देश के कई हिस्से ऐसे हैं जहां बादल तबाही बनकर बरस रहे हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक मॉनसून ने तबाही मचा दी है. कहीं शहर दरिया हुए जा रहे हैं, कहीं भूस्खलन लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. जो हाल उत्तराखंड का है, वही दशा हिमाचल प्रदेश की है, हिमाचल प्रदेश में भी कई शहरों में जोरदार बरसात के बाद हालात बेकाबू हैं, एक तरफ नदियां उफान पर है तो दूसरी ओर पहाड़ दरक रहे हैं, जिसकी वजह से जहां-तहां रास्ते बंद हैं.

Advertisement

पहाड़ी राज्यों में तो हालात बेकाबू हैं ही, मैदानों पर भी मॉनसून की भयानक मार पड़ी है, कई जगहों पर शहरों में सैलाब है, जमशेदपुर में तो इतनी बारिश हुई कि इसकी चपेट में कई स्कूली छात्र आ गए जिनका रेस्क्यू किया गया. यूपी, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में पानी की जबरदस्त मार है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं आज यानी 30 जून को झारखंड में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वी और मध्य भारत

  • आज, 30 जून को झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. आज से 5 जुलाई के दौरान झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, 2 जुलाई तक विदर्भ, 30 जून से 5 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 30 जून से 1 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और 4 और 5 जुलाई को मध्य प्रदेश, बिहार में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान बहुत भारी बारिश, 30 जून और 1 जुलाई को विदर्भ, छत्तीसगढ़, 30 जून से 5 जुलाई के दौरान ओडिशा, 1 जुलाई को झारखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना है.
  • अगले 7 दिनों के दौरान क्षेत्र के अधिकांश या कई स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और 30-
  • 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत

Advertisement
  • 5 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना; 29 जून से 3 जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, 2 से 5 जुलाई के दौरान राजस्थान, 3 जुलाई तक उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश, 29 और 30 जून को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, 29 जून से 2 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 30 जून और 1 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 4 और 5 जुलाई को पूर्वी राजस्थान भारी बारिश की संभावना है.
  • अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश या कई स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश, साथ ही आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

पश्चिम भारत

  • अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है तथा 29 और 30 जून को मराठवाड़ा में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत

  • अगले 7 दिनों के दौरान पूवोत्तर भारत में अथिकांश स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश और कुछ स्थानों
  • पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 02-05 जुलाई के दौरान अरुणांचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement