Weather Today: इन राज्यों में सताएगी तपती-चुभती-चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं, पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट

ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गिलगित-बाल्टिस्तान व मुज़फ़्फराबाद जैसे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.

Advertisement
Heatwave Alert Heatwave Alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

पिछले दिनों देश के पश्चिमी राज्यों गुजरात और राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी सता रही थी. लेकिन अब गर्म हवाओं का रुख पूर्व की तरफ हो गया है. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज (24 अप्रैल) से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इन बदली मौसमी गतिविधियों से पूर्व की तरफ गर्मी का आतंक बढ़ गया है और पहाड़ों पर मौसम बदलने वाला है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

इन पहाड़ी इलाकों में बरसेंगे बादल

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गिलगित-बाल्टिस्तान व मुज़फ़्फराबाद जैसे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. 24 और 25 अप्रैल को श्रीनगर, पहलगाम, रोहतांग पास, मनाली, कुल्लू, धर्मशाला, मंडी, चंबा और शिमला जैसे पर्यटन स्थलों के साथ-साथ बद्रीनाथ, केदारनाथ, नैनीताल और मसूरी में मध्यम बारिश हो सकती है. यह बारिश तापमान में भी हल्की गिरावट ला सकती है.

यहां सताएगी चुभती-चिलचिलाती धप और गर्म हवाएं

वहीं मौसम विभाग ने आज से 29 अप्रैल के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर, 24 से 29 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान में, 23 से 27 अप्रैल के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में, 23 से 26 अप्रैल के दौरान उत्तर प्रदेश, विदर्भ, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्रों में, 25 से 29 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में, 23 से 25 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ में, 24 और 25 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में लू चलने की संभावना है.

Advertisement

गर्म रातों का अलर्ट

वहीं, 24-25 ​​अप्रैल के दौरान बिहार के कुछ स्थानों पर, 23 और 24 अप्रैल को ओडिशा में तथा 24 और 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों में रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है. इसके अलावा 26 अप्रैल तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में, 24 अप्रैल को केरल और माहे में, 24 और 27 अप्रैल के दौरान गुजरात राज्य में, 29 अप्रैल को कोंकण और गोवा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां आज यानी 24 अप्रैल को न्यूनतम तापमान बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच सकता है. इसके साथ ही आसमान साफ रहेगा तो चुभती-चिलचिलाती धूप भी सताएगी. हालांकि दिल्ली में आज लू का अलर्ट नहीं है लेकिन 25 और 26 अप्रैल को गर्म हवाएं भी सता सकती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement