Weather Today: राजस्थान में गंभीर लू की स्थिति, दिल्ली में 40 के करीब पारा! जानें देशभर का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति होने की संभावना है. कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति हो सकती है.

Advertisement
Heatwave alert Heatwave alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में अब बढ़त देखने को मिल रही है. लेकिन जल्द ही बारिश से मौसम बदलने वाला है. हालांकि एक-दिन गर्मी का मौसम बरकरार रहेगा. मौसम विभाग ने आज यानी 16 अप्रैल के लिए कई इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति होने की संभावना है. कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है. वहीं, 17 अप्रैल तक गुजरात राज्य में भी लू रहेगी. इसके अलावा आज केरल और माहे, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, गुजरात में गर्म और आद्रता वाला मौसम रहेगा. वहीं 17 अप्रैल तक पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर गर्म रात की स्थिति होने की संभावना है.

Advertisement

आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. 15 और 16 अप्रैल को मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट बारिश की भी संभावना है.

राजधानी दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में आज, 16 अप्रैल को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. वहीं, शाम या रात तक आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. वहीं, आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि इसके बाद 18 अप्रैल से मौसम में फिर नर्मी का अनुमान है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement