'आई एम सॉरी, नॉट गुड एनफ'... लिखकर फांसी के फंदे पर लटका मिला IIT मद्रास का स्टूडेंट

IIT मद्रास से पीएचडी कर रहे स्टूडेंट का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने वॉट्सएप स्टेट्स में 'आई एम सॉरी, नॉट गुड एनफ' लिखा था, जिसके बाद घबराए दोस्त उसके पास पहुंचे, लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
सचिन कुमार जैन. (File Photo) सचिन कुमार जैन. (File Photo)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

IIT मद्रास से पीएचडी कर रहे छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. बताया जा रहा है कि छात्र ने वॉट्सएप स्टेट्स पर एक मैसेज लिखा था, जिसे देख उसके दोस्त घबरा गए. जब तक दोस्त उसके पास पहुंचे, तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस छात्र द्वारा लिखे गए मैसेज की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय सचिन कुमार जैन आईआईटी मद्रास में पीएचडी कर रहा था. सचिन पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. सचिन शुक्रवार को आईआईटी कैंपस से लौटा था. बताया जा रहा है कि सचिन ने वॉट्सएप पर स्टेट्स के रूप में 'आई एम सॉरी, नॉट गुड एनफ' मैसेज लिखा. जब यह मैसेज सचिन के दोस्तों ने देखा तो वे घबरा गए.

डाइनिंग हॉल में फंदे पर लटका मिला छात्र

दोस्त तुरंत सचिन के पास जाने के लिए निकल पड़े. जब वे सचिन के आवास पर पहुंचे तो देखा कि डाइनिंग हॉल में सचिन फंदे पर लटका था. दोस्तों ने तुरंत सचिन को फंदे से उतारा और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इमरजेंसी टीम ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना वेलाचेरी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement