आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने अंजना ओम कश्यप के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तभी उनके पास एक व्यवस्थित रोड मैप था कि गरीब को पॉवर्टी से कैसे बाहर निकालना है और अब आईएमएफ ने कहा है कि भारत में एक्ट्रीम पॉवर्टी में केवल एक परसेंट लोग ही रह गए हैं.
इस दावे पर शो में मौजूद एक लड़की ने सवाल पूछा कि गरीबी कम हुई तो फ्री राशन क्यों दिया जा रहा है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बहुत स्पष्ट कहा कि जो लोग एक्स्ट्रीम पॉवर्टी से निकले हैं, उनकी मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान हमें इसलिए रखना है कि कहीं वो फिर से उसमें न चले जाएं. इसलिए मैंने कहा अगर 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है तो 84 करोड़ के पास इंटरनेट है. तो ये मान लीजिए कि 40 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनको अगर राशन न मिल रहा होता तो उनके पास इंटरनेट नहीं होता. इसलिए एक सार्वभौमिक प्रगति के लिए यह प्रयास किया गया है.
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बेरोजगारी दर इस समय 4.75 प्रतिशत है, जो पिछले पांच साल में सबसे कम है. लंबे समय तक बिहार को इस स्थिति में रखा गया. बिहार आजादी के आसपास चौथे या पांचवें नंबर पर था जीडीपी कॉन्ट्रिब्यूशन में. अब 10 साल में बहुत कुछ बदला है. बिहार में 2005 से पहले चुनावी हिंसा होती थी. अब नहीं होती.
aajtak.in