'मिया मुस्लिम 3 दिन तक काम नहीं करेंगे तो कब्रिस्तान बन जाएगा गुवाहाटी', CM सरमा के बयान पर बोले बदरुद्दीन अजमल

मिया मुस्लिमों को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर एआईयूडीएफ के मुखिया बदरुद्दीन अजमल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर मिया मुसलमान गुवाहाटी में 3 दिन तक काम नहीं करेंगे तो यह कब्रिस्तान में तब्दील हो जाएगा.

Advertisement
एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

मिया मुसलमानों को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कहा कि मैं मिया मुस्लिमों से वोट की उम्मीद नहीं करता हूं. मुख्यमंत्री के इस बयान पर बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि अगर मिया मुसलमान गुवाहाटी में 3 दिन तक काम नहीं करेंगे तो यह कब्रिस्तान बन जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दिया था ये बयान

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मिया मुस्लिमों को लेकर बयान देते हुए कहा था, 'अपने राज्य के मुस्लिमों की बात करें तो यहां हमारे साथ संबंध सिर्फ वोटों तक सीमित हो जाते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वे बाद में स्कूल या कॉलेज नहीं बनाते हैं. हमारा ध्यान असम के मूल मुस्लिमों के विकास पर है. मैं अन्य मुसलमानों से कभी भी वोट की उम्मीद नहीं करता, जो असम के मूलनिवासी मुसलमान हैं उनसे उम्मीद करता हूं. यह बहुत दुःख की बात है कि सभी मेडिकल कॉलेजों में भी मिया मुसलमानों की संख्या हमारे मूलनिवासी युवाओं से अधिक है. मैंने अब इन कॉलेजों में जाना बहुत बंद कर दिया है.'

बदरुद्दीन अजमल का बयान
वहीं हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के मुखिया बदरुद्दीन अजमल ने प्रतिक्रिया दी और कहा, 'अगर सभी मिया मुस्लिम असम की राजधानी गुवाहाटी में काम नहीं करेंगे तो पूरा शहर वीरान हो जाएगा.. अगर हम तीन दिन तक गुवाहाटी में काम नहीं करेंगे तो पूरा शहर कब्रिस्तान में तब्दील हो जाएगा.'

Advertisement

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने से पहले असम सरकार में मंत्री रहते हुए हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा था कि 'मियां मुस्लिम' हमें वोट नहीं देते. ये बात मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं. 

(रिपोर्ट- सारस्वत कश्यप)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement