हैदराबाद को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध अरेस्ट, विस्फोटक भी बरामद

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इस संयुक्त कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें से विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है. ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी आतंकी साजिश को असफल कर दिया है. हैदराबाद में बम विस्फोट की कोशिश को नाकाम किया गया है. 

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इस संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें से विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है. ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे.

Advertisement

इस योजना के तहत सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री हासिल किए. दोनों को सऊदी अरब में आईएसआईएस के मॉड्यूल से निर्देश मिले थे, जो इन्हें हैदराबाद में हमलों के लिए गाइड कर रहे थे. दोनों को कस्टडी में ले लिया गया है. तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में इन्हें अरेस्ट किया गया.

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी ऑपरेशन शुरू किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement