हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, तेजधार हथियार से हमला करते दिखे आरोपी

यह घटना दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन की है. गुरुवार रात को पार्किंग विवाद को लेकर यह हत्या हुई. गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली में हत्या (Photo: ITG) हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली में हत्या (Photo: ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनो आरोपियों को आसिफ पर तेजधार हथियार से हमला करते देखा जा सकता है. 

इस हत्याकांड का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि किसी बात पर आरोपी तैश में आकर आसिफ कुरैशी पर टूट पड़ते हैं. दोनों आरोपियों में से एक के हाथ में तेजधार हथियार है और वह कुरैशी पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इस बीच मौके पर  मौजूद भीड़ मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है. आसिफ की पत्नी भी बीच-बचाव करती नजर आ रही है.

Advertisement

बता दें कि यह घटना दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन की है. गुरुवार रात को पार्किंग विवाद को लेकर यह हत्या हुई. गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपियों के नाम गौतम और उज्जवल हैं. दोनों सगे भाई हैं. उज्जवल ने सबसे पहले आसिफ कुरैशी पर हमला किया था. गौतम की उम्र 18 साल जबकि उज्जवल की 19 साल है.

मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि आसिफ को जानबूझकर मारा गया है. उनके एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार आसिफ से जानबूझकर झगड़ा किया गया ताकि उन पर हमला किया जा सके. उस पर पहले भी हमले किए गए थे.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या-क्या बताया?

इस घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि स्कूटर की पार्किंग को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था. पार्किंग को लेकर उज्जवल, गौतम और कुरैशी के बीच पहले बहस हुई, जो गाली-गलौच में तब्दील हो गई. आसिफ की पत्नी ने शांत कराने की कोशिश की. इस बीच गौतम ने Ice-pick निकालकर हमला करना शुरू कर दिया. आसिफ पर बार-बार ताबड़तोड़ हमले किए गए. इसके बाद गौतम ने आसिफ की छाती पर भी हमले किए, जिससे आसिफ की मौत हो गई. 

कौन हैं आरोपी?

आरोपी गौतम और उज्जवल भाई हैं. गौतम नशे का आदी है. वह मोहल्ले में अपने झगड़ालू स्वभाव के लिए जाना जाता है. वह पड़ोस में अमूमन झगड़ा करता है. उसका भाई उज्जवल सत्संग और धार्मिक आयोजनों में ढोलक बजाता है. उनकी मां कई साल पहले दोनों को छोड़कर चली गई थी. इसके बाद उनके पिता ने ही दोनों ही अकेले परवरिश की. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement