Weather Alert: बाढ़-बारिश के बीच आज भी जमकर बरसेंगे बादल, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

आज (5 अगस्त) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
SDRF personnel evacuate people from a flooded area amid a rise in the water level of the Ganga river in Prayagraj (PTI Photo) SDRF personnel evacuate people from a flooded area amid a rise in the water level of the Ganga river in Prayagraj (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

देशभर में इन दिनों बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. जगह-जगह सैलाब ही सैलाब है, गांव टापू बने हुए हैं और कुदरत के प्रहार से लोगों में हाहाकार मचा है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. यूपी, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में बाढ़ से हालत बदतर हैं. यूपी के 45 जिले इस वक्त बाढ़ और बारिश का प्रकोप झेल रहे हैं. सिर्फ प्रयागराज और वाराणसी के 402 गांवों में भयंकर बाढ़ आई हुई है. इस बीच बारिश का सिलसिला अब भी जारी है, जो हालात बद्तर कर सकता है.

Advertisement

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज (5 अगस्त) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, कोंकण और गोवा, गुजरात के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और विदर्भ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिम राजस्थान और मराठवाड़ा के मौसम में लगभग शुष्कता बनी रह सकती है.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज यानी 5 अगस्त को जमकर बादल बरस सकते हैं. मौसम विभाग ने आज के लिए मध्यम श्रेणी की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement