Weather Update: पूर्वी-दक्षिण भारत में लू का प्रकोप, हिमालय और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में बारिश के आसार, IMD ने दी जानकारी

मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक उत्तर पश्चिम के कई राज्यों में अगले चार दिनों कर तेज गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल जाएगी, लेकिन फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी कर बताया कि पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाकों में अगले पांच दिनों तक हीटवेव चलने की आशंका है. इनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई जिले शामिल हैं. वहीं उत्तर पश्चिम के कई राज्यों में अगले तीन से चार दिनों कर बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

तेज गरज के साथ बारिश के आसार

उत्तर भारत एकतरफ जहां भीषण गर्मी की मार झेल रहा है वहीं हीटवेव में और इजाफा होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 से 29 अप्रैल के बीच बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिम भारत में 26 से 28 अप्रैल तक और मध्य भारत में 26-27 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी आईएमडी का अनुमान है कि 28 से 30 अप्रैल तक इन हिस्सों में भारी बारिश होगी, जिससे संभावित बाढ़ और भूस्खलन भी हो सकता है. इसके लिए इससे जु़ड़े विभागों को किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

बारिश से फसलों को हो सकता है नुकसान

किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है. जिस तरह से हिटवेव देखने को मिल रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में भीषण गर्मी से गंभीर असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबर है. अचानक से मौसम पैटर्न में बदलाव कहर बरपा सकता है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है. वहीं ओले गिरने से फसलों को और भी ज्यादा खतरा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement