कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच जेडीएस नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की तबीयत बिगड़ गई है. एचडी कुमारस्वामी को उपचार के लिए बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो) एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. 10 मई को मतदान होना है. इस बीच जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की तबीयत बिगड़ गई है. एचडी कुमारस्वामी को तबीयत बिगड़ने के बाद उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

एचडी कुमारस्वामी को उपचार के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पुराना एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एचडी कुमारस्वामी के स्वास्थ्य को लेकर मणिपाल हॉस्पिटल ने बयान जारी कर जानकारी दी है. मणिपाल हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान के मुताबिक पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को 22 अप्रैल के दिन तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल लाया गया था.

Advertisement

मणिपाल हॉस्पिटल ने बयान जारी कर कहा है कि 22 अप्रैल की शाम एचडी कुमारस्वामी को अस्पताल में भर्ती किया गया. उनका उपचार डॉक्टर सत्यनारायण मैसूर की देखरेख में चल रहा है. अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक एचडी कुमारस्वामी को थकान और कमजोरी की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था.

हॉस्पिटल के मुताबिक एचडी कुमारस्वामी की पूरी स्वास्थ्य जांच कराई गई. जांच के बाद उनका उपचार किया जा रहा है. बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल ने ये भी जानकारी दी है कि कुमारस्वामी की तबीयत अब स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में अब सुधार भी हो रहा है. गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी ने अपनी पार्टी जेडीएस के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है.

पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीएस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस ने कम सीटों के बावजूद जेडीएस को समर्थन दिया था और एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बना ली थी. हालांकि, ये सरकार विधायकों की बगावत के कारण अल्पमत में आ गई और एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement

कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार की विदाई के बाद बीजेपी ने सरकार बना ली थी. बीजेपी इस बार सत्ता बरकरार रखने के लिए विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोक रही है तो वहीं जेडीएस भी सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है. पार्टी के प्रमुख चेहरे एचडी कुमारस्वामी की तबीयत ने चुनाव अभियान को लेकर जेडीएस की चिंता बढ़ा दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement