88 ATM कार्ड बरामद... मदद के बहाने दिहाड़ी मजदूरों के साथ ठगी, गुरुग्राम में गिरोह का भंडाफोड़

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिनमें शामिल लोग फैक्ट्री कर्मचारियों और दिहाड़ी मजदूरो को एटीएम से पैसे निकालने के बहाने ठगा करते थे. आरोपियों के पास से 88 डेबिट कार्ड और दो फोन भी जब्त किए गए हैं.

Advertisement
मदद के बहाने दिहाड़ी मजदूरों के साथ ठगी, गुरुग्राम में गिरोह का भंडाफोड़ (सांकेतिक तस्वीर) मदद के बहाने दिहाड़ी मजदूरों के साथ ठगी, गुरुग्राम में गिरोह का भंडाफोड़ (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में फैक्ट्री कर्मचारियों और दिहाड़ी मजदूरों को एटीएम से कैश निकालने में मदद करने के बहाने ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी के मुताबिक इस मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि पलवल जिले के सलमान और अनीश उर्फ अंजी अब तक दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लोगों को ठग चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 88 डेबिट कार्ड और दो फोन भी जब्त किए हैं. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये आरोपी इंडस्ट्रियल इलाकों में एटीएम कियोस्क के बाहर लोगों का इंतजार करते थे और कैश निकालने में उनकी मदद करने के बहाने उनके कार्ड बदल देते थे. आरोपियों ने तीन महीने में 88 लोगों को ठगा है.

पहले से भी दर्ज हैं मामले
एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए कार्ड जिन बैंक खातों से जुड़े हुए हैं, वे छोटे कारखाने के श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों के हैं. उनकी व्यक्तिगत जमा राशि 20 हजार रुपये से ज्यादा नहीं है. आरोपियों ने आईएमटी-मानेसर और बिलासपुर इलाके में पांच मामलों में खुद के शामिल होने की बात कबूल की है. उनके खिलाफ राजस्थान में स्नैचिंग का केस भी दर्ज है.

पुलिस प्रवक्ता सुधीर कुमार ने कहा कि हमने एटीएम कार्ड और उनकी मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि बरामद किए गए डेबिट कार्ड जिन लोगों के हैं, उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पुलिस स्टेशन की एक टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement