हरियाणा चुनाव: AAP ने CM नायब सैनी और विनेश के खिलाफ उम्मीदवारों का किया ऐलान, जारी कीं 2 नई लिस्ट्स

हरियाणा विधानसभा चुनाव में एकला चलो का फैसला करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया और बाद में पार्टी की तरफ से 9 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई. पार्टी अब तक कुल 70 उम्मीदवार उतार चुकी है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए घोषित किए 21 और उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए घोषित किए 21 और उम्मीदवार

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने आज ही अपने 21 उम्मीदवारों की एक चौथी लिस्ट जारी की थी. पांचवीं लिस्ट जारी करने के साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 70 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी शामिल हैं.

Advertisement

AAP ने लाडवा सीट से जोगा सिंह को कैंडिडेट बनाया है, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट से मेवा सिंह को टिकट दिया है.  वहीं विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं और आम आदमी पार्टी ने यहां WWE रेसलर कविता दलाल पर दांव लगाया है. AAP ने गुरुग्राम से निशांत आनंद को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव के लिए किया नामांकन, बोले- जब मैंने सरकार छोड़ी तो नंबर वन था राज्य

 

AAP ने किन्हें, कहां से बनाया उम्मीदवार?

आम आदमी पार्टी ने अंबाला कैंट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, कैथल से सतबीर सिंह, करनाल से सुनील बिंदाल, पानीपत रूरल से सुखबीर मलिक, गनौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंदर सिंह, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बड़ौदा से संदीप मलिक, सफीदो से निशा देशवाल, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के अन्य उम्मीदवारों में उकलाना से नरेंदर उकलाना, नारनौद से राजीव पाली, हांसी से राजेंदर सोरखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली से हैप्पी लोचाब को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले क्यों इस्तीफा देने और विधानसभा भंग करने की तैयारी में हैं हरियाणा CM सैनी?

गठबंधन पर बात लेकिन नहीं हुआ करार

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की कोशिश में थी. दोनों दलों में इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत भी हुई. बात यहां तक पक्की हो गई थी कि दोनों दलों के नेताओं ने गठबंधन के ऐलान के लिए 12 सितंबर की तारीख भी बताई थी लेकिन इसके अगले दिन ही AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.

माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की ज्यादा सीटों की मांग की वजह से गठबंधन फाइनल नहीं हो सका, जहां पार्टी कई प्रमुख सीटों पर दावे कर रही थी. यह दावा उसके लोकसभा चुनाव के परफोर्मेंस पर आधारित था, जहां कथित रूप से आम आदमी पार्टी 20 से ज्यादा सीटों की मांग रखी थी लेकिन कांग्रेस इतनी सीटें देने के पक्ष में नहीं थी, जहां पार्टी मान रही है कि उसके पक्ष में हवा है.

Advertisement

AAP के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है और इसके साथ ही पार्टी यहां अपने 70 उम्मीदवार उतार चुकी है.

हरियाणा चुनाव के लिए AAP के स्टार प्रचारक

हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP की स्टार प्रचारकों की सूची इस सूची में अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और अन्य AAP नेता शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement