हर घर तिरंगा अभियान: बीजेपी सांसदों ने दिल्ली में निकाली बाइक रैली, अनुराग ठाकुर-जी किशन हुए शामिल

5 अगस्त तक देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा. इसी क्रम में दिल्ली में बीजेपी सांसदों ने बाइक रैली निकाली ये रैली प्रगति मैदान से शुरू होकर इंडिया गेट के रास्ते मेजर ध्यानचंद स्टेडियम तक जाएगी. 

Advertisement
बाइक रैली में शामिल हुए अनुराग ठाकुर बाइक रैली में शामिल हुए अनुराग ठाकुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देशभर में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं. दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीजेपी सांसदों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. इस रैली में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे ने हिस्सा लिया. 

दरअसल, 15 अगस्त तक देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा. इसी क्रम में दिल्ली में बीजेपी सांसदों ने बाइक रैली निकाली ये रैली प्रगति मैदान से शुरू होकर इंडिया गेट के रास्ते मेजर ध्यानचंद स्टेडियम तक जाएगी. 

Advertisement

 


केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, आगामी 15 अगस्त को देश के नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए. यह 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' का समापन कार्यक्रम है और सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, प्रत्येक नागरिक को 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए. यह नागरिकों का कर्तव्य है. इस साल का 15 अगस्त इसलिए विशेष है क्योंकि यह 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन का प्रतीक है. 

अनुराग ठाकुर ने कहा, जब कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में अपना काला इतिहास देखा तो वह भाग गई. कांग्रेस ने जब पूर्वोत्तर के लिए, मणिपुर के लिए पीएम मोदी के संकल्प और प्यार को देखा तो वे भाग गए. इससे पता चलता है कि 'घमंडिया' गठबंधन उनके आरोपों की सच्चाई नहीं सुन सका और भाग गया. उनका घमंड इतना है कि उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को बोलने नहीं दिया. हमने उन्हें बोलने की अनुमति दी, उन्होंने गुड़ का गोबर किया. 
 

Advertisement



पूंछ में मदरसे के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली

जम्मू कश्मीर में भी तिरंगा रैलियों में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. उधमपुर में ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली गई. तो वहीं, पुंछ में मदरसे के छात्रों हाथ में तिरंगा थामे नजर आए. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement