'बंटोगे तो कटोगे', गुजरात में BJP कार्यकर्ता ने शादी कार्ड पर छपवाया CM योगी का नारा

गुजरात के भावनगर में बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई के शादी कार्ड पर सीएम योगी का नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' छपवा दिया. उसका कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए उसने ऐसा किया. शादी के कार्ड पर स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की बात पर भी जोर दिया गया है.

Advertisement
भाई की शादी के कार्ड पर छपवाया सीएम योगी का नारा भाई की शादी के कार्ड पर छपवाया सीएम योगी का नारा

ब्रिजेश दोशी

  • भावनगर,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान 'बंटोगे तो कटोगे' का जो नारा दिया था, वो अब महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों में भी तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वहां भी बीजेपी की ओर से यही नारा लगाया जा रहा है. इस बीच गुजरात में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा दिया गया ये नारा छपवाया है.  

Advertisement

गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है. ये शादी काफी चर्चाओं में है. दरअसल दूल्हे के भाई ने शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा चुनाव में दिए गए नारे को छपवा दिया है, जिसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई है. सीएम योगी लगातार चुनावी रैलियों में नारा लगा रहे हैं- 'बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे नेक रहोगे.' 

'UP-झारखंड में होता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा', अजित पवार ने BJP को सुना दी दो टूक

शादी कार्ड पर राम मंदिर का डिजाइन  

शादी के कार्ड पर सीएम योगी के इस नारे की वजह से चारों ओर चर्चा है. इसको लेकर जब बीजेपी कार्यकर्ता से पूछा गया तो उसने कहा कि लोगों को जागरूक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश फैलाने के मकसद से शादी के कार्ड पर पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और राम मंदिर का डिजाइन किया है. इस शादी के कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की भी बात पर भी जोर दिया गया है. 

Advertisement

'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे का विरोध अजित पवार के लिए क्यों है सियासी मजबूरी? सवाल अल्पसंख्यक वोटों का है

जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं: सीएम योगी 

हाल ही में झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था, "अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं."

'जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं...अपनी ताकत का एहसास करवाइए', झारखंड में गरजे CM योगी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement