ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल की छत से ग्रिल गिरने से हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक इस दौरान 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एडिशनल डीसीपी हृदेश कथारिया ने कहा कि थाना बिसरख इलाके में स्थित अस्पताल से थाने पर सूचना मिली कि ब्लू सफायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में टोल मांगने पर मारपीट और गाड़ी से कुचलने की कोशिश, घटना CCTV में कैद
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि कि मरने वालों में गाजियाबाद के विजयनगर में रहने वाले राजेंद्र भाटी के पुत्र हरेंद्र भाटी और छोटे खान के पुत्र शकील शामिल हैं. शवो का पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मौके पर उच्चाधिकारीगण और पुलिस बल मौजूद हैं, अन्य जरूरी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
भूपेन्द्र चौधरी