Good Night Wishes: 'मंजिल भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी हैं...' अपनों को ये खास मैसेज भेजकर कहें गुड नाइट

Good Night Wishes in Hindi: क्या 'गुड नाइट' कहना आपके सोने के समय के रूटिन का हिस्सा है? अगर नहीं तो इसे आज से शुरू कर सकते हैं. यहां दी गई कुछ गुड नाइट विशेज आपकी मदद कर सकती हैं. इन्हें भेजकर आप अपने करीबियों को खास अंदाज में शुभरात्रि कह सकते हैं.

Advertisement
good night wishes in Hindi (Image Source: Freepik.com) good night wishes in Hindi (Image Source: Freepik.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

Good Night Wishes: सोने से पहले एक संदेश आपकी रात तो अच्छी कर ही सकता है, साथ ही अगली सुबह आप एक मुस्कान के साथ अपनी सुबह की शुरुआत कर सकते हैं. एक शायरी जो अपने जीवन की कठिनाईयों से लड़ने का जज्बा जगा सकती है और एक मैसेज आप में नई ऊर्जा भर सकता है. अगर आप भी अपनों को एक बेहतरीन मैसेज भेजकर शुभरात्रि कहना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ संदेश, शायरी और एसएमएस आपकी मदद कर सकते हैं.

Advertisement

प्यारी-प्यारी रात है तारो की बारात है,
हवा थोड़ी कूल है मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाइट है!
Good Night शुभ रात्रि!

 

दिन पर अंधेरा छा गया.
चांद तारो के साथ आ गया.
रात का ये माहौल सभी को सुला गया.
और आप अभी सोये नहीं.
इसलिए मेरा SMS आपको,
GOOD NIGHT कहने को आ गया.

 

मंजिल भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते हैं कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.
Good Night!

 

कुछ आदतें कभी बदली नहीं जाती
आपको गुड नाइट विश किए बिना नींद नहीं आती.
गुड नाइट डियर, स्लीप वेल.

 

आपको मुबारक हो ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आंखे तो,
ढेरों खुशियां हों आपके साथ.
GOOD NIGHT SWEET DREAM
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement