'मेरे शब्द गलत थे... सिर्फ मरीज के लिए खड़ा था', गोवा के स्वास्थ्य मंत्री राणे ने IMA और CMO से मांगी माफी

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे में आईएमए और सीएमओ से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मेरा इरादा ठीक था, लेकिन मेरे शब्द गलत थे. मैं केवल एक मरीज के लिए खड़ा हुआ था. मैं CMO से भी माफी मांगना चाहता हूं.

Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ से मांगी माफी. (फाइल फोटो) स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ से मांगी माफी. (फाइल फोटो)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गोवा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) में एक वरिष्ठ डॉक्टर के साथ हुए विवाद के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. ये विवाद तब शुरू हुआ जब राणे ने शनिवार को GMCH के इमरजेंसी वार्ड में औचक निरीक्षण किया और एक मरीज के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रुद्रेश कुटीकर को निलंबित कर दिया. 

Advertisement

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद राणे को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और विपक्षी दलों से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा.

स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी माफी

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा, 'मैं IMA से माफी मांगना चाहता हूं. मेरा इरादा सही था, लेकिन मेरे शब्द गलत थे. मैं केवल एक मरीज के लिए खड़ा हुआ था. मैं CMO से भी माफी मांगना चाहता हूं.'

'राजनीतिक रंग देना नहीं था इरादा'

उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनका इरादा इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का नहीं है. राणे ने कहा, 'मैं इसे राजनीतिक नहीं करना चाहता. मैं मरीज के दर्द को समझता हूं, क्योंकि मेरी मां स्वयं एक कैंसर रोगी हैं.'

क्या है मामला

Advertisement

दरअसल, शनिवार को विश्वजीत राणे को एक वरिष्ठ पत्रकार से शिकायत मिली कि उनकी सास जो एक बुजुर्ग महिला हैं और साइटिका की समस्या से पीड़ित हैं, को GMCH के इमरजेंसी वार्ड में इंजेक्शन देने से मना कर दिया गया. राणे ने इस शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और डॉ. कुटीकर को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते हुए निलंबन का आदेश दिया. 

वायरल वीडियो में राणे को डॉक्टर से कहते सुना जा सकता है कि आपको अपनी जुबान पर काबू रखना सीखना चाहिए. आप एक डॉक्टर हैं, मरीजों के साथ ठीक से पेश आइए.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement