गोवा में नहीं होगा सनबर्न ईडीएम फेस्टिवल, सरकार ने अनुमति को किया रद्द

गोवा सरकार ने दिसंबर में राज्य में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजकों को दी गई अनुमति रद्द कर दी है. सरकार ने इससे पहले आयोजकों को कार्यक्रम कराने की इजाजत दी थी.

Advertisement
सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल को दी गई अनुमति रद्द (फाइल फोटो) सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल को दी गई अनुमति रद्द (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • नहीं होगा सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल
  • आयोजकों को दी गई अनुमति रद्द
  • सरकार ने पहले दी थी अनुमति

गोवा सरकार ने दिसंबर में राज्य में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजकों को दी गई अनुमति रद्द कर दी है. सरकार ने इससे पहले आयोजकों को कार्यक्रम कराने की इजाजत दी थी.

सरकार के इस फैसले का विरोध हुआ था. कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदर्शन भी किया था. विपक्ष के विरोध के आगे सरकार को झुकना पड़ा और आयोजकों को दी गई अनुमति रद्द करनी पड़ी.  

Advertisement

राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि विभाग ने सनबर्न 2020 के आयोजकों को दी गई अनुमति वापस लेने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

मंत्री ने कहा कि हम भारी भीड़ इकट्ठा नहीं होने देना चाहते हैं. यह फेस्टिवल उत्सव 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होने वाला था. परसेप्ट लाइव नाम की कंपनी इस इवेंट को आयोजित करती है. आयोजकों ने शुक्रवार को कहा था कि कोरोना से स्थिति अगर और बिगड़ती है तो वो फेस्टिवल को रद्द करने के लिए तैयार हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement