गोवा पुलिस ने पर्यटक नाव के मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मोरमुगाओ बंदरगाह के पास एक नाव में 26 लोग फंस गए थे, जिसको भारतीय तटरक्षक बल ने बचाया. घटना को लेकर गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने अवैध रूप से नाव चलाने वाले और पर्यटकों की जान जोखिम में डालने वाले जल क्रीड़ा संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल ने 19 मई (रविवार) को "नेरुल पैराडाइज" नाव से 24 पर्यटकों और चालक दल के दो सदस्यों को बचाया, जो मोरमुगाओ बंदरगाह से दो किलोमीटर दूर राजभवन जलक्षेत्र के पास फंस गई थी.
ये भी पढ़ें- गोवा के तट पर खराब मौसम में फंसी थी नाव, इंडियन कोस्ट गार्ड ने 26 लोगों को ऐसे बचाया
'नाव के मालिक और चालक गिरफ्तार'
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाव के मालिक वासुदेव कलंगुटकर और उसके संचालक अभिषेक राठौड़ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया गया है.
'पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की'
उन्होंने कहा कि कलंगुटकर ने कथित तौर पर राठौड़ को बिना किसी दस्तावेज या सक्षम प्राधिकारी से लाइसेंस के अंतर्देशीय यात्री नाव चलाने की अनुमति दी. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की, जिसमें कहा गया कि संचालक समुद्र में नाव को चलाने में असमर्थ था और उसे तटरक्षक बल द्वारा बचाया गया.
'ईंधन खत्म होने के कारण नाव फंस गई'
तटरक्षक बल ने अपने बयान में कहा कि 19 मई को नाव खराब मौसम में फंस गई थी. रविवार को तीन मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठ रही थीं. जांच में पता चला है कि ईंधन खत्म होने के कारण नाव फंस गई थी.
'पर्यटन मंत्री ने दी चेतावनी'
गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा, हम उन सभी जल क्रीड़ा संचालकों को चेतावनी दे रहे हैं, जिनके पास उचित अनुमति नहीं है. वे अपनी गतिविधियां बंद कर दें. अन्यथा उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के समक्ष उठाएंगे.
aajtak.in