गोवा के तट पर खराब मौसम में फंसी थी नाव, इंडियन कोस्ट गार्ड ने 26 लोगों को ऐसे बचाया

तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा कि उस नाव नाम 'नेरुल पैराडाइज' है, जो तीन मीटर से अधिक ऊंची लहरों के साथ खराब मौसम में फंस गई थी और रविवार को गोवा तट पर ईंधन खत्म हो जाने के कारण फंस गई थी.

Advertisement
ICG ने सभी 26 लोगों को रेस्क्यू कर लिया (फोटो साभार- ICG) ICG ने सभी 26 लोगों को रेस्क्यू कर लिया (फोटो साभार- ICG)

aajtak.in

  • पणजी,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:19 AM IST

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एक पर्यटक नाव से 24 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों को बचाया है. यह नाव गोवा में मोर्मुगाओ बंदरगाह के पास खराब मौसम में फंस गई थी और उसका ईंधन भी खत्म हो गया था.

तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा कि उस नाव नाम 'नेरुल पैराडाइज' है, जो तीन मीटर से अधिक ऊंची लहरों के साथ खराब मौसम में फंस गई थी और रविवार को गोवा तट पर ईंधन खत्म हो जाने के कारण फंस गई थी.

Advertisement

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के अधिकारी ने बताया कि खराब नाव सुबह पर्यटकों को लेकर पणजी से रवाना हुई थी. मोर्मुगाओ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वो नाव मोर्मुगाओ हार्बर से लगभग दो किलोमीटर दूर, काबो पैलेस (राजभवन) से कुछ दूरी पर पानी में फंस गई थी.

आईसीजी के प्रवक्ता ने कहा कि गश्त से लौट रहे तटरक्षक जहाज सी-148 के कर्मियों ने यात्रियों के संकट में होने के संकेत महसूस किए और तुरंत उस प्रतिक्रिया दी. आईसीजी का जहाज  उबड़-खाबड़ समुद्र का सामना करते हुए संकटग्रस्त नाव तक जा पहुंचा.

आईसीजी की एक टीम को नाव के पास भेजा गया और नाव पर सवार सभी यात्रियों को शांत किया गया. फिर तटरक्षक दल ने हालात को काबू में किया और संभावित आपदा को टालते हुए नाव को सुरक्षित बंदरगाह तक ले आए. जहां सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को मेडिकल एड दी गई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement