Ghaziabad News: गाजियाबाद के The Opulent Mall के बाहर एक कार अचानक नाले में धंस गई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त कार में एक महिला और बच्ची सवार थी. कार नाले में धंसने के बाद चीख पुकार मच गई. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने भागकर जैसे-तैसे दोनों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि दोनों को किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार रात है. एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्ची के साथ मॉल गया हुआ था. गाजियाबाद के The Opulent Mall के बाहर पार्किंग में वह व्यक्ति अपनी कार खड़ी कर रहा था. इसी दौरान नाले की स्लैब टूट गई और कार नाले में धंस गई.
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से नाले में धंस गया था. हादसे के बाद चीख पुकार मची तो लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. लोगों ने कार में सवार महिला और बच्ची को काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला. इस घटना के बाद नगर निगम के अधिकारी मामले को लेकर जांच करने की बात कर रहे हैं. इस घटना के पीछे किसकी लापरवाही रही, इसकी जांच की जा रही है.
तनसीम हैदर