मूसेवाला हत्याकांड: सचिन बिश्नोई को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया, लॉकअप में लगी अदालत

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. उसे अजरबैजान से गिरफ्तार करके दिल्ली लाया गया था. सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वह भी आरोपी है.

Advertisement
सचिन बिश्नोई (फाइल फोटो) सचिन बिश्नोई (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपी सचिन बिश्नोई को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उसे मंगलवार सुबह ही अजरबैजान से भारत लाया गया था. बता दें कि सचिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. अजरबैजान से लाए जाने के बाद कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

सुरक्षा कारणों की वजह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन को अदालत नहीं लाया गया था. लॉकअप से ही उसकी पेशी कराई गई थी. पटियाला हाउस कोर्ट की मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया खुद कोर्ट लॉकअप में गईं और मामले की सुनवाई कर आदेश पारित किया.

Advertisement

सचिन को अजरबैजान से लाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अजरबैजान पहुंची थी.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन पहले सचिन बिश्नोई दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हो गया था. सचिन पर आरोप है कि उसने भारत में रहकर ही मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग की और फिर दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया था.

सचिन को जब अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया था, तब उसके पास से फर्जी पासपोर्ट भी मिला था. दरअसल, सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापन लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टूटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया था. सचिन के पिता का असली नाम शिव दत्त है, जबकि फर्जी पासपोर्ट में उसके पिता का नाम भीम सेन लिखा हुआ था. 

सचिन के दोस्त संदीप उर्फ केकड़ा ने ही मूसेवाला की रेकी की थी. वह मूसेवाला का फैन बनकर उनके घर पहुंचा था. केकड़ा ने मूसेवाला के साथ सेल्फी भी ली थी. जैसे ही मूसेवाला घर से निकले तो केकड़ा ने जानकारी शूटर्स को दे दी थी. उसके बाद शूटरों ने मूसेवाला को घेरने की योजना बना ली और मौका मिलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.

Advertisement

मूसेवाला का सरेआम हुआ था कत्ल

29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे. हत्याकांड कितना भयावह था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे. यानी हत्यारे किसी भी कीमत पर मूसेवाला को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement