गांधीनगर में चला बुलडोजर, साबरमती किनारे बने 700 अवैध निर्माण को किया जा रहा ध्वस्त

गांधीनगर जिला प्रशासन ने साबरमती नदी के तटों पर फैले 700 से अधिक अवैध निर्माणों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है. इस डिमोलिशन ड्राइव में बुलडोजर से अवैध कॉलोनियों को तोड़ा जा रहा है, जिससे लगभग एक लाख वर्ग मीटर सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी.

Advertisement
साबरमती किनारे बने अवैध निर्माण पर नगर निगम का एक्शन. (Photo: ITG) साबरमती किनारे बने अवैध निर्माण पर नगर निगम का एक्शन. (Photo: ITG)

ब्रिजेश दोशी

  • गांधीनगर,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

गुजरात के गांधीनगर जिला प्रशासन ने साबरमती नदी के तटों पर फैले अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. गुरुवार सुबह से शुरू हुई इस डिमोलिशन ड्राइव में 700 से अधिक अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है, जिससे लगभग एक लाख वर्ग मीटर सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी. ये कार्रवाई जीईबी, पेथापुर, चरेडी और अन्य क्षेत्रों में हो रही है. साथ ही डिमोलिशन ड्राइव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इलाके में 700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

Advertisement

जिला प्रशासन ने बताया कि प्रशासन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह से ही बुलडोजरों की मदद से कार्रवाई शुरू कर दी जो शुक्रवार तक चलेगी.

गांधीनगर एसपी ने बताया कि साबरमती नदी के तट पर सरकारी भूमि पर बने 700 से अधिक अवैध मकानों, कॉलोनियों और अन्य निर्माणों को चिन्हित किया गया था. इन क्षेत्रों को हाल ही में गांधीनगर नगर निगम की सीमा में शामिल किया गया है, जहां गुरुवार सुबह 4 बजे कार्रवाई शुरू की गई थी.

अब तक 250 निर्माण ध्वस्त

उन्होंने आगे बताया कि पेथापुर में संजारी पार्क के सामने बसी एक पुरानी अवैध कॉलोनी विशेष रूप से चिन्हित किया गया है, जहां लोगों ने पक्के मकान बना लिए थे. अब तक इस अभियान में 250 अवैध निर्माण ध्वस्त हो चुके हैं, जबकि बाकी 450 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है.

Advertisement

साथ ही इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. इसके अलावा नगर निगम और आरएनबी की ओर से 20 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जिसमें 20 जेसीबी और 45 डंपर शामिल हैं.

एसपी ने कहा कि मुक्त होने वाली जमीन का बाजार मूल्य लगभग 1,000 करोड़ रुपये है जो सरकारी खजाने के लिए बड़ा लाभ साबित होगी. उन्होंने बताया कि गांधीनगर नगर निगम की सीमा में आने वाले 115 मकानों को प्राथमिकता दी गई है.

115 मकानों को जारी किए गए तीन नोटिस

सूत्रों की मानें तो अब तक इस मामले में नोटिस के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन अब नगर निगम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. गांधीनगर नगर निगम ने नगर निगम की सीमा में आने वाले 115 मकानों को तीन नोटिस जारी किए थे.

जानकारी के अनुसार, तीसरा नोटिस जारी करने के बाद उन्हें सात दिनों के अंदर अपने मकान, जमीन और निर्माण समेत अन्य सबूत प्रस्तुत करने को कहा गया था, लेकिन दबाव बनाने वाले कोई भी सबूत प्रस्तुत नहीं कर सके. सात दिन की अवधि समाप्त होने के बाद, अब आज से डिमोलिशन अभियान शुरू किया गया है.

इलाके में मचा हड़कंप

Advertisement

वहीं, इस डिमोलिशन ड्राइव से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि ये शहर की व्यवस्थित विकास के लिए जरूरी है. मुक्त जमीन पर अब पार्क, सड़कें और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

गुजरात में हाल ही में अहमदाबाद में भी इसी तरह की डिमोलिशन ड्राइव चली थी, जहां 2500 से अधिक अवैध घरों को हटाया गया है. ये अभियान न केवल अवैध निर्माणों पर अंकुश लगेगा, बल्कि नदी संरक्षण को बढ़ावा देगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement