चेन्नई में खोला गया Freedom Filling Station, यहां पर काम करती हैं महिला कैदी

जेल विभाग के मुताबिक, भारत में ऐसा पहली बार किया जा रहा है, जहां पेट्रोल रिटेल आउटलेट पर 30 महिला कैदियों को रोजगार दिया जाएगा. इन सभी महिला कैदियों को 6 हजार रुपये महीने की सैलरी भी मिलेगी.

Advertisement
फ्रीडम फिलिंग स्टेशन (Photo- Twitter IOCL). फ्रीडम फिलिंग स्टेशन (Photo- Twitter IOCL).

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

चेन्नई में खास तरह से पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया है. यह पेट्रोल पंप इसलिए खास है क्योंकि यहां पर सारा स्टाफ फीमेल है. बड़ी बात यह है कि यहां पर जो फीमेल स्टाफ काम करता है सभी सजा काट रही महिला कैदी हैं. इस पेट्रोल पंप का नाम फ्रीडम फिलिंग स्टेशन (Freedom Filling Station) है. यह पुझल सेंट्रल जेल के पास है.

Advertisement

तमिलनाडु के कानून, न्यायालय और जेल मंत्री एस रघुपति ने गुरुवार को पुझल सेंट्रल जेल के पास अंबत्तूर रोड पर महिला सजायाफ्ता कैदियों द्वारा पूरी तरह से प्रबंधित एक रिटेल पेट्रोल आउटलेट 'फ्रीडम फिलिंग स्टेशन' का उद्घाटन किया है. 

जेल विभाग के मुताबिक, भारत में ऐसा पहली बार किया जा रहा है, जहां पेट्रोल रिटेल आउटलेट पर 30 महिला कैदियों को रोजगार दिया जाएगा. इन सभी महिला कैदियों को 6 हजार रुपये महीने की सैलरी भी मिलेगी.

महिला कैदियों को मिलेगा नया कौशल

जेल के महानिदेशक अमरीश पुजारी का कहना है कि इस पहल से महिला कैदियों को समाज के साथ उनके सुधार, पुनर्वास में मदद मिलेगी. महिला कैदियों को नए कौशल सीखने और कार्य अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. जेल विभाग का मानना है कि इस पहल से महिला कैदियों को जिम्मेदारी का एहसास भी होगा. 

Advertisement

जेल बाजार की स्थापना

साथ ही सरकार द्वारा सभी जेलों के परिसर में "जेल बाज़ार" की स्थापना की अनुमति दी गई थी, जहां कैदियों द्वारा बनाई गई वस्तुएं जैसे चमड़े के जूते, चमड़े की बेल्ट, रेन कोट, रेडीमेड कपड़े, हस्तशिल्प, नोट बुक, नर्सरी उत्पाद , कम्पोस्ट खाद, सब्जियां, कोल्ड प्रेस तेल, बेकरी आइटम, पेंटिंग आदि "फ्रीडम" ब्रांड नाम के तहत बेचे जाते हैं.

जेल बाजार की गतिविधियों को और बढ़ाने के लिए सरकार ने तमिलनाडु जेल विभाग द्वारा चलाए जाने वाले पुझल, वेल्लोर, कोयंबटूर, पलायमकोट्टई और पुदुक्कोट्टई में केंद्रीय जेल परिसरों के पास पांच पेट्रोल पंप की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी थी. इसमें सरकार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मदद मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement