Cyrus Mistry Death: हेड इंजरी से हुई साइरस मिस्त्री की मौत, जानिए डॉक्टर ने क्या क्या बताया

टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री रविवार को अहमदाबाद से मुंबई का कार से सफर कर रहे थे. उनके साथ कार में चार लोग सवार थे. मुंबई के पास उनकी कार डिवाइडर में टकरा गई. इस हादसे में मिस्त्री समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हैं.

Advertisement
टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. साइरस को एक्सीडेंट के बाद कासा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. यहां के डॉक्टरों ने दावा किया है कि साइरस मिस्त्री की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि साइरस मिस्त्री अस्पताल में मृत अवस्था में ही लाए गए थे. साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले का जेजे हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हो चुका है. डॉक्टरों के मुताबिक, मिस्त्री के शरीर में हेड, स्पाइन कर्व समेत कई इंजरी मिली हैं. 
 
साइरस मिस्त्री रविवार को अहमदाबाद से मुंबई का कार से सफर कर रहे थे. उनके साथ कार में चार लोग सवार थे. मुंबई के पास उनकी कार डिवाइडर में टकरा गई. इस हादसे में मिस्त्री समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 

Advertisement

साइरस मिस्त्री की मौके पर हुई मौत

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉक्टर शुभम सिंह ने बताया कि शुरुआत में दो मरीजों साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोले (Jahangir Dinsha Pandol) को अस्पताल लाया गया था. दोनों मृत अवस्था में लाए गए थे. स्थानीय लोग जो साइरस मिस्त्री को अस्पताल लाए थे, उनके मुताबिक, मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, पंडोले की मौत रास्ते में अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. 

डॉक्टरों के मुताबिक, इसके बाद दो मरीजों को लेकर एक और एंबुलेंस आई. दोनों जख्मी थे. दोनों को शुरुआती इलाज के बाद रेनबो अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद दोनों को मुंबई एयरलिफ्ट किया गया.  

साइरस मिस्त्री के सिर पर चोट थी- डॉक्टर

डॉक्टर शुभम सिंह ने बताया कि साइरस मिस्त्री के सिर पर चोट लगी थी. वहीं, जहांगीर को बाएं पैर में फ्रैक्चर और सिर पर चोट थी. पहले दोनों का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल में होना था. बाद में जिला कलेक्टर और एसपी के आदेश के बाद एक्सपर्ट की सलाह के लिए जेजे हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया. पालघर एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ओवरस्पीडिंग के चलते ड्राइवर का नियंत्रण खो गया, इस वजह से एक्सीडेंट हुआ. 

Advertisement

एसपी ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कई स्थानों पर "ब्लाइंड स्पॉट" हैं. इस मुद्दे को ब्लाइंड स्पॉट इरेडिकेशन कमेटी के सामने उठाया गया है. इन "ब्लाइंड स्पॉट'' को खत्म करने के लिए NHAI से भी संपर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में डिटेल जांच की जरूरत है. डिप्टी सीएम ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. 

महिला डॉक्टर चला रही थी कार

साइरस मिस्त्री की कार अनाहिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. वे जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार में साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले और पति के भाई जहांगीर दिनशा पंडोले भी थे. हादसे में अनाहिता और उनके पति डेरियस बाल-बाल बच गए हैं. दंपति को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का इलाज गुजरात के वापी में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आज उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. 
  
अहमदाबाद से लौट रहे थे मिस्त्री

साइरस मिस्त्री गुजरात के उदवाड़ा से लौट रहे थे. वे यहां पारसी समुदाय के बड़े धार्मिक स्थल से दर्शन कर लौट रहे थे. यहां अताश बेहराम (विजय की अग्नि) की पवित्र अग्नि है, जो ईरान से लाई गई थी. जब संजाण बंदरगाह की स्थापना की गई, तब पारसी इस अग्नि को यहां लाए थे. बाद में इसे उदवाड़ा में प्रतिष्ठित किया गया. उदवाड़ा की इस इमारत में अताश बेहराम को ईरानशाह भी कहा जाता है. अताश बेहराम विश्व की सबसे पुरानी पवित्र अग्नि मानी जाती है, जो लगातार जल रही है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया दुख 

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को साइरस मिस्त्री की मौत पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन चौंकाने वाला है. वे एक होनहार कारोबारी नेता थे, जो भारत के आर्थिक पराक्रम में विश्वास करते थे. उनका निधन कॉमर्स और इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले. 

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मिस्त्री के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, टाटा संस के पूर्व प्रमुख साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह न केवल एक सफल बिजनेसमैन थे, बल्कि एक युवा, उज्ज्वल और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में भी जाने जाते थे. यह एक बहुत बड़ी क्षति है. मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मिस्त्री के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के पालघर के पास सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना. शांति. 

ममता बनर्जी ने भी जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  मिस्त्री के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, मैं साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. परिवार के प्रति संवेदना, मैं प्रभु से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें इस बड़े नुकसान से उबरने की शक्ति मिले. उन्हें शांति मिले. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement