अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दोस्त या दुश्मन? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ये जवाब

विदेश मंत्री एस जयशकंर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को "अमेरिकी राष्ट्रवादी" बताया और उम्मीद जताई कि वह कई चीजें बदलेंगे. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अपनी हालिया अमेरिका यात्रा को भी याद किया. उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों की स्थिरता पर भरोसा जताते हुए कहा कि द्विपक्षीय संबंध अच्छे" हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं.

Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के मुद्दे पर छात्रों संग बातचीत की विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के मुद्दे पर छात्रों संग बातचीत की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में हंसराज कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को "अमेरिकी राष्ट्रवादी" बताया और उम्मीद जताई कि वह कई चीजें बदलेंगे. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अपनी हालिया अमेरिका यात्रा को भी याद किया. उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों की स्थिरता पर भरोसा जताते हुए कहा कि द्विपक्षीय संबंध अच्छे" हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं. 

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ट्रंप को मित्र मानते हैं या भारत के हितों के लिए खतरा, तो जयशंकर ने कहा, "मैं अभी उनका मेहमान बनकर लौटा हूं. मैं उनके (ट्रंप के) शपथ ग्रहण समारोह में गया था. मुझे अच्छा व्यवहार मिला. इसमें भी एक संदेश है. लेकिन गंभीरता से कहूं तो मैं उन्हें अमेरिकी राष्ट्रवादी कहूंगा. वे सोचते हैं कि अमेरिका के लिए क्या किया जाना चाहिए और क्योंकि अमेरिका ने पिछले 80 सालों से पूरी दुनिया की जिम्मेदारी संभाली है और वे सोचते हैं कि हमने कई चीजों पर बेवजह पैसा खर्च किया, जो हमें नहीं करना चाहिए था."

उन्होंने कहा कि हमें अमेरिकी लोगों पर ध्यान देना चाहिए था. आज हमारा मुद्दा यह है कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं. मोदी जी के ट्रंप के साथ व्यक्तिगत संबंध अच्छे हैं. जब मैं देखता हूं कि उनकी नीतियां क्या हैं, तो किसी भी देश में हमारे बारे में कोई नकारात्मक बात नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि हां, वे कई चीजें बदलेंगे. कभी-कभी हम सिलेबस से बाहर की बात कह देते हैं और वह पूरी तरह से सिलेबस से बाहर की बात होती है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमें विदेश नीति को पाठ्यक्रम से अलग तरीके से संचालित करना होगा और यदि आप विदेश नीति को पाठ्यक्रम से अलग तरीके से संचालित कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि यह अच्छी तरह से काम करेगा. लेकिन, कुल मिलाकर, उन्होंने (ट्रंप) 2020 में भारत का दौरा किया और उस यात्रा के बारे में उनके पास बहुत अच्छे प्रभाव हैं. मैंने सुना है कि आज भी जब वह विदेश यात्रा की बात करते हैं, तो वह अपनी भारत यात्रा का उल्लेख करते हैं और कहते हैं कि मैं भारत गया था, वहां मेरा सम्मान के साथ स्वागत किया गया. इसलिए, ये चीजें मायने रखती हैं. लेकिन, हितों के लिहाज से भी, मुझे लगता है कि कुछ ऐसे मुद्दे हो सकते हैं, जहां हम थोड़ा अलग तरीके से सोच सकते हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में, आप जानते हैं, एक देश से दूसरे देश में, बहुत कुछ ऐसा होगा जो हमारे साझा हित में है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement