दिवाली (Diwali) के मौके पर दिए जलाए जाते हैं. इन्हें घरों, दुकानों के अंदर-बाहर आदि जगहों पर रखा जाता है. मगर, कर्नाटक में इन दियों को बीच सड़क पर रखा गया. दियों को सड़क पर रखकर विरोध जताया गया. विरोध टूटी सड़क के लिए किया गया.
थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बड़े-बड़े गड्ढों से घिरी सड़क को दुरुस्त किए जाने की मांग की गई. विरोध जताए जाने के वीडियो भी सामने आए हैं.
देखें वीडियो...
सोमवार यानि दिवाली की रात कर्नाटक के मौसूर में अलग ही माहौल दखने को मिला. यहां के गाड़ी चौक के माधवाचार्य रोड इलाके में रहने वाले लोगों ने टूटी सड़क का विरोध किया. सड़क के बड़े-बड़े गड्ढ़ों के चारों चरफ दीपक जलाए गए और विरोध करने वाले लोग हाथ में मोमबत्ती लिए दिखे.
इस दौरान लोगों ने सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की. स्थानीय लोगों ने कहा है कि पूरे शहर की सड़कों को यही हाल है. सड़क कम और गड्डे ज्यादा हैं. हमें यहां चलने में काफी परेशानी होती है. यहां से भारी वाहन भी गुजरते हैं. इसलिए हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं एक्सीडेंट न हो जाए.
लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नगर परिषद और वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान दें. हमारी मांगों को पूरा करें और सड़कों को सही करवाएं.
aajtak.in