कर्नाटक भवन में भिड़े CM और डिप्टी सीएम के OSD! खुलेआम जूते से मारने की धमकी, जांच के आदेश

दिल्ली के कर्नाटक भवन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारियों के बीच कथित विवाद ने तूल पकड़ लिया है. मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है और मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने इस पर आधिकारिक जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
उपमुख्यमंत्री DK शिवकुमार के OSD एच. अंजनेय (बांए) और मुख्यमंत्री के OSD मोहन कुमार सी उपमुख्यमंत्री DK शिवकुमार के OSD एच. अंजनेय (बांए) और मुख्यमंत्री के OSD मोहन कुमार सी

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार किसी राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर नहीं, बल्कि दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कथित मारपीट लड़ाई को लेकर.

खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) और उपमुख्यमंत्री के ओएसडी के बीच तीखी बहस हुई है, जिसके बाद एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है. अब इसके आधिकारिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के सहायक रेजिडेंट कमिश्नर और विशेष कार्य अधिकारी मोहन कुमार सी पर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के विशेष कार्य अधिकारी एच. अंजनेय  कथित तौर पर धमकाने का आरोप है. शिकायत के मुताबिक, मोहन कुमार ने कथित तौर पर अन्य कर्मचारियों के सामने अंजनेय को "जूते उतारकर पीटने" की धमकी दी.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक की कुर्सी की रेस फिर दिल्ली में... तीसरी बार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे सिद्धारमैया-शिवकुमार

ग्रुप-बी अधिकारी एच. अंजनेय ने इस घटना के बाद रेजिडेंट कमिश्नर और कर्नाटक के मुख्य सचिव को एक औपचारिक शिकायत सौंपी है. अंजनेय ने आरोप लगाया है कि जब से मोहन कुमार ने पदभार संभाला है तब से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और उनके काम में बाधा डाली जा रही है.

मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश
इस गंभीर मामले को देखते हुए, कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. अब देखना यह होगा कि इस जांच में क्या सामने आता है और कर्नाटक सरकार अपने अधिकारियों के बीच हुई इस सार्वजनिक झड़प पर क्या कार्रवाई करती है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement