कर्नाटक के बेंगलुरु में एक फेरारी कार को आरटीओ अधिकारियों ने टैक्स चोरी के आरोप में जब्त कर लिया है. यह फेरारी लगभग ₹7.5 करोड़ की है और इसे महाराष्ट्र में रजिस्टर कराया गया था. वहां सिर्फ ₹20 लाख रोड टैक्स अदा किया गया था. मगर, इस गाड़ी को कर्नाटक की सड़कों पर चलाया जा रहा था, जबकि राज्य में लागू टैक्स ₹1.45 करोड़ है.
दरअसल, यह कार्रवाई आरटीओ की विशेष टीम ने गुरुवार सुबह बेंगलुरु के लालबाग क्षेत्र में की. अधिकारियों को पहले से ही गुप्त सूचना मिली थी कि भारी कीमत वाली यह फेरारी बिना राज्यीय टैक्स चुकाए सड़कों पर चलाई जा रही है. जांच के दौरान जब वाहन के दस्तावेज मांगे गए तो स्पष्ट हो गया कि कार का इस्तेमाल कर्नाटक में हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'भगदड़ के लिए RCB जिम्मेदार, पुलिस कोई जादूगर या भगवान नहीं', बेंगलुरु हादसे की जांच में बोला ट्रिब्यूनल
मगर, संबंधित राज्य का टैक्स अदा नहीं किया गया है. प्राथमिक जांच के बाद अधिकारियों ने गाड़ी को चालक सहित कार मालिक के घर ले जाकर वहीं खड़ा करवा दिया और वाहन की निगरानी शुरू कर दी. आरटीओ ने मालिक को गुरुवार शाम तक दस्तावेज प्रस्तुत करने और बकाया टैक्स जमा करने का समय दिया.
अगर निर्धारित समय तक टैक्स नहीं चुकाया गया, तो वाहन को विधिवत रूप से जब्त कर लिया जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस मामले से यह स्पष्ट होता है कि आरटीओ अब हाई-एंड वाहनों की टैक्स चोरी पर सख्ती से नजर रखे हुए है. देखा गया है कि अक्सर दूसरे राज्यों की महंगी गाड़ियां बिना टैक्स चुकाए चलाई जाती हैं, लेकिन अब प्रशासन सख्त हो गया है.
सगाय राज