Traffic Jam in Delhi-Noida Route: नोएडा-कालिंदी कुंज रूट पर भारी ट्रैफिक, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, देखें वीडियो

किसान आंदोलन 2.0 के दूसरे दिन भी सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. नोएडा से नई दिल्ली जाने के लिए कालिंदी कुंज वाले रूट पर भारी जाम की स्थिति है. आइए जानते हैं दिल्ली के बॉर्डर्स पर क्या है हाल.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को किसान आंदोलन 2.0 के दौरान शंभू बॉर्डर पर जवानों और किसानों के बीच संघर्ष की स्थिति देखने को मिली थी. आज यानी 14 फरवरी को भी किसान लगातार दिल्ली कूच की कोशिश में हैं. इसको देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के सभी बॉर्डर्स सील करने के बाद आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर लंबा जाम लोगों को परेशान कर रहा है. 

Advertisement

नोएडा-कालिंदी कुंज रूट पर कई किलोमीटर लंबा जाम
आज नोएडा से दिल्ली जानेवाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. नोएडा-कालिंदी कुंज रूट पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला. ऐसे में नोएडा से दिल्ली जा रहे लोग, घंटों से ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. बता दें, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड्ट लगा दिए हैं जिससे किसान दिल्ली में ना घुस सकें. जानिए दिल्ली में किन-किन रास्तों से एंट्री मिलती है- 

Delhi Borders

देखें नोएडा-कालिंदी कुंज रूट पर जाम का वीडियो

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली से जो लोग बहादुरगढ़, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम जाना चाहते हैं, उन्हें नजफगढ़-नांगलोई रोड, नजफगढ़-दौराला रोड़ और नजफगढ़-चावला रोड़ से हरियाणा में एंट्री करने की सलाह दी जाती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विट कर ट्रैफिक की जानकारी दी है. ट्वीट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा जाने के लिए सभी वैकल्पिक सड़कों की जानकारी दी है. 

Advertisement

गाजीपुर पर भारी जाम
बता दें, दिल्ली पुलिस में टिकरी बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. 1 किलोमीटर पहले ही रास्ते को पूरी तरीके से सील कर दिया है, किसी भी व्हीकल को टिकरी बॉर्डर की तरफ जाने की इजाज़त दिल्ली पुलिस नहीं दे रही है. वहीं, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के नीचे का हिस्सा भी पूरी तरह से बंद होने पर गाजीपुर बॉर्डर पर ऑफिस जाने के समय भारी जाम की स्थिति है. गाजीपुर फ्लाईओवर पर करीब हर लेन में पुलिस मौजूद है. इसका सीधा असर दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक पर पढ़ रहा है. 

पुलिस की क्या है तैयारी
किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पहले पुलिस ने सिंघु बॉर्डर के पास ड्रोन से मैपिंग की, फिर उन सड़कों की पहचान की गई, जहां से ट्रैक्टर दिल्ली में लाए जा सकते हैं. अब उन सड़कों जेसीबी की मदद से 10-10 फीट गहरे गड्ढे किए जा रहे हैं. वहीं, शंभू बॉर्डर पर किसान बैरिकेडिंग के पास पहुंचे तो पुलिस की ओर से फिर आंसू गैस के गोले दागे गए. पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई है कि वो बैरिकेडिंग के पास न आएं.

बता दें, मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने के प्रयास किए और हरियाणा पुलिस के जवानों पर पथराव भी किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर हालात को काबू में किया. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो बस या ट्रेन से जाएं या फिर पैदल जाएं हम उन्हें ट्रैक्टरों से दिल्ली नहीं जाने देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement