Eye Flu के मरीजों को कोविड से जोड़कर क्यों देखा जा रहा है, 5 एक्सपर्ट डॉक्टर्स की राय 

दिल्ली-एनसीआर में आंखों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इन्हें कोविड संक्रमण से जोड़कर देखा जा रहा है. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि आंखों में जलन, आंखों का लाल होना और बुखार आना इसके लक्षण है. अगर ऐसा होता है तो एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में आंखों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इन्हें कोविड संक्रमण से जोड़कर देखा जा रहा है. कई एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यह अत्यधिक संक्रामक है और इसके प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता है. सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों के डॉक्टर्स ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में युवाओं में ऐसे मामले मिल रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह आंखों की रोशनी के लिए खतरनाक नहीं है, लेकिन इसमें डॉक्टर्स की सलाह जरूरी है.

Advertisement

वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में नेत्र विज्ञान की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आरती नांगिया ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में आंखों के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. डॉ. नांगिया के मुताबिक, इस संक्रमण में खांसी, सर्दी और सांस लेने में दिक्कत होती है. यह मौसम में बदलाव की वजह से फैलता है. इसमें बैक्टीरिया का संक्रमण और एलर्जी भी बढ़ जाती है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि लाल आंखों के साथ नए नेत्र संक्रमण को नया कोविड जैसी महामारी कहा जा सकता है क्योंकि यह एक तरह का आई फ्लू है. 

LNJP डायरेक्टर ने क्या कहा?

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि बुखार के साथ-साथ आंखों में जलन की शिकायत के मरीजों की संख्या में तेजी आई है. ऐसे मरीज कम उम्र के होते हैं. ये वायरल संक्रमण के लक्षण हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या इन मरीजों में कोई कोविड जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया.   

Advertisement

100 में से 10-15 संक्रमण के मामले

गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल की मैक्स आई केयर की डायरेक्टर डॉ. पारुल शर्मा ने कहा कि इस बार वायरल कंजंक्टिवाइटिस का संक्रमण बीते सालों की तुलना में बहुत अधिक है. ओपीडी में आने 100 रोगियों में से 10-15 मामले यहीं हैं. हालांकि कई मरीज ऑनलाइन कंसल्ट कर रहे हैं अगर वास्तविक संख्या देखी जाए तो अधिक होगी. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति किसी भी सतह को छूता है तो वह दूषित हो जाती है और जब दूसरा इसे छूता है और फिर अपनी आंखें छूता है तो वह भी प्रभावित होता है.  

दिल्ली के स्कूलों में भी बढ़े मरीज

दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों से कंजंक्टिवाइटिस और आंखों के संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं. आईटीएल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे स्कूल में आंखों के संक्रमण के कई मामले हैं. आंखों के संक्रमण वाले छात्र 2-3 दिनों के लिए स्कूल नहीं जा रहे हैं, लेकिन टाइफाइड और पेट के संक्रमण के लिए छात्र कम से कम एक सप्ताह की चिकित्सा छुट्टी ले रहे हैं.  

 

ओपीडी में बढ़ी आंखों के मरीजों की संख्या

सेंटर फॉर साइट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और बच्चों में खुजली और लाल आंख की शिकायतें बढ़ी हैं. हमारे यहां ऐसे मामलों में कम से कम 20-25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.  

Advertisement

एक दिन में 3-4 ऐसे मामले 

दिल्ली के प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आंखों के सीनियर डॉक्टर सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि अस्पताल में एक दिन में करीब 3-4 ऐसे मामले आ रहे हैं और बीते एक सप्ताह में 7-8 से अधिक मरीज सामने आए. उन्होंने कहा कि मानसून की नमी में संक्रमण के तेजी से फैल रहा है.  

Eye Flu के क्या हैं लक्षण? 

इसके लक्षण की बात करें तो आंखों में पानी आना, उनका लाल होना, फोटोफोबिया, आंख की परत में रक्तस्राव इसके अहम लक्षण हैं. 
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आंखों को कम से कम छूना चाहिए. दूसरों के साथ इसके संपर्क से बचना चाहिए और संक्रमण होने पर स्कूली बच्चों को 3-5 दिनों के लिए अलग रखना चाहिए, जिसके बाद अगर इलाज शुरू किया जाए तो वे ठीक हो सकते हैं.  

कैसे ठीक होगा ये संक्रमण? 

यह बीमारी इसलिए फैल रही है क्योंकि ये बहुत संक्रामक है. इसलिए स्वच्छता बनाए रखनी जरूरी है. डॉक्टर्स ने संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोने की सलाह दी. एक्सपर्ट्स ने बताया कि एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स, आई आइंटमेंट्स, एंटी एलर्जी और आइस पैक से जरिए इसको ठीक किया जा रहा है.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement