'हिंदी फिल्मों से भारत के बारे में जाना, सचिन ने सिखाई हिंदी', PAK से आई सीमा ने सीएम योगी से लगाई गुहार

प्रेमी से मिलने अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर को कोर्ट के आदेश के बाद जमानत मिल गई है. इसके बाद उसने बताया कि अब वो यहां मरना पसंद करेगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी. सीमा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उसे भारत में अपने प्रेमी के पास ही रहने दिया जाए.

Advertisement

aajtak.in

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

पाकिस्तान की रहने वाली महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. मोबाइल पर भारतीय युवक सचिन के साथ पबजी गेम खेलने से लेकर प्यार में पड़ने तक और फिर सरहद पार कर यूपी (नोएडा) आने की सीमा की कहानी बेहद दिलचस्प है.

गैरकानूनी तरीके से भारत आने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद अब सीमा हैदर को कोर्ट के आदेश पर जमानत मिल गई है जिसके बाद उसने आज तक से खास बातचीत की है. 

Advertisement

इंटरव्यू में पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उसे यहीं रहने दें और पाकिस्तान वापस ना भेजा जाए. सीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी से अपील है कि मुझे यहीं रहने दें. उसने कहा अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो पत्थर मार-मार कर उसकी हत्या कर दी जाएगी. सीमा हैदर ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान जाने की बजाए अब वो यहीं मरना पसंद करेगी.

सचिन ने चार बच्चों सहित मुझे अपनाया: सीमा

सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले युवक सचिन को लेकर कहा कि उसने मुझे चारों बच्चों समेत अपनाया है. सीमा ने आज तक को बताया कि अब उसका पहला पति गुलाम वीडियो जारी कर रहा है और उसे बहला कर बुलाने की कोशिश कर रहा है. सीमा हैदर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में उसका पति गुलाम उसे पीटता था और चेहरे पर मिर्चियां फेंक देता था, इसी वजह से वो बीते चार साल से गुलाम से अलग रह रही थी.

Advertisement

जब सीमा से पूछा गया कि सचिन के प्यार में पड़ने के बाद उसने पहली बार भारत आने का कब सोचा तो उसने कराची से ग्रेटर नोएडा पहुंचने की पूरी कहानी बताई. सीमा हैदर ने कहा कि उसे सचिन ने ही हिंदी बोलना सिखाया और यहां की फिल्मों को देखकर भारत के बारे में जानकारी हासिल की. सीमा ने दावा किया कि उसने और सचिन ने इसी साल नेपाल के एक मंदिर में शादी कर ली थी.

सीमा ने बताया कि अब उसके बच्चे भी सचिन को ही पापा कहकर बुलाते हैं और अब वो उसी के साथ रहना चाहती है. सीमा हैदर ने बताया कि सचिन के पूरे परिवार ने उसे बहू मान लिया है.

सीमा हैदर के पति ने पीएम से लगाई गुहार

सीमा ने बताया कि उसने सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है और अब कोर्ट मैरिज करेगी. दूसरी तरफ सीमा के पहले पति (पाकिस्तानी) गुलाम ने मोदी सरकार से पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील की है. 

पति के गुहार को लेकर  सीमा ने कहा कि वो साल 2019 और 2020 के बाद से हैदर के संपर्क में नहीं है, वो बस बहाने बना रहा है. अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा. सीमा ने कहा कि अगर बच्चे जाना चाहें तो जा सकते हैं लेकिन वो भी मुझे छोड़कर नहीं जाएंगे.

Advertisement

कौन है सीमा हैदर?

नोएडा पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैस्माबाद की रहने वाली है. कागजातों के मुताबिक उसकी शादी गुलाम रजा के साथ 2014 में हुई थी. शादी से तीन बच्चियां और एक लड़का पैदा हुआ. सबसे बड़ी लड़की की उम्र महज 7 साल है. गुलाम हैदर कराची में अपने परिवार के साथ रहता था और वहां पर टाइल्स लगाने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक 2019 में गुलाम हैदर काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया था.

कैसे भारत पहुंची थी सीमा हैदर

पबजी गेम खेलते हुए सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्यार होने के बाद वो उससे मिलने की कोशिश करने लगी. मार्च 2023 में उसकी ये कोशिश सफल हुई. जानकारी के मुताबिक सीमा इसी साल मार्च के महीने में कराची से निकली और फिर वह नेपाल के पास शाहजहां पहुंची. वहां से फिर वो काठमांडू पहुंची. सचिन ने भी ग्रेटर नोएडा से निकलकर काठमांडू के लिए बस पकड़ी और वहां जा पहुंचा. दोनों 7 दिनों तक काठमांडू के एक होटल में रुके रहे. 7 दिनों बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन ग्रेटर नोएडा लौट आया. 

कराची के ट्रैवल एजेंट ने बताई थी तरकीब

जांच में इस बात खुलासा हुआ कि नेपाल टूर के दौरान ही सचिन और सीमा ने साथ रहने का मन बना लिया था. यही वजह थी कि नेपाल से वापस कराची लौटने के बाद सीमा ने सबसे पहले करांची में एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया. सीमा ने ट्रैवल एजेंसी से पूछा कि वह किस तरह से अपने चार बच्चों के साथ हिंदुस्तान जा सकती है. तब उसे पता चला कि नेपाल के रास्ते वह हिंदुस्तान बड़ी आसानी से दाखिल हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement