सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज करने के बाद एमीवे बंटाई को मिली जान से मारने की धमकी

एमीवे बंटाई ने गाना जारी करने के बाद अपने बयान में कहा, "सिद्धू मूसेवाला एक कलाकार से कहीं बढ़कर हैं, वे एक आंदोलन हैं. उनकी आवाज़, उनका संदेश और उनकी भावना मुझे और कई अन्य लोगों को हर दिन प्रेरित करती रहती है."

Advertisement
एमीवे बंटाई (फाइल फोटो) एमीवे बंटाई (फाइल फोटो)

दीपेश त्रिपाठी

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

एमीवे बंटाई (Emiway Bantai) के नाम से मशहूर रैपर मुहम्मद बिलाल शेख को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने खुद को कनाडा में रहने वाले गोल्डी बरार बताया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. शेख की कंपनी बंटाई रिकॉर्ड्स के साथ रजिस्टर्ड एक मोबाइल नंबर से 25 मई को यह संदेश आया. इसमें रैपर से 1 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मैसेज में गैंगस्टर के एक अन्य करीबी सहयोगी अमेरिका में रहने वाले रोहित गोदारा का नाम भी था. नवी मुंबई के नेरुल में रहने वाले रैपर ने बंटाई रिकॉर्ड्स के एक कर्मचारी के जरिए एनआरआई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

एमीवे बंटाई को यह धमकी भरा संदेश दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला को संगीतमय श्रद्धांजलि देने के कुछ दिनों बाद ही भेजा गया है. 

'सिद्धू मूसेवाला एक आंदोलन...'

एमीवे बंटाई ने गाना जारी करने के बाद अपने बयान में कहा, "सिद्धू मूसेवाला एक कलाकार से कहीं बढ़कर हैं, वे एक आंदोलन हैं. उनकी आवाज़, उनका संदेश और उनकी भावना मुझे और कई अन्य लोगों को हर दिन प्रेरित करती रहती है. 'सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि' उस व्यक्ति के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का मेरा तरीका है, जिसने अपने तरीके से खेल को बदल दिया. सिद्धू और मैंने वास्तव में सहयोग करने के बारे में बात की थी. यह कुछ ऐसा था, जो हम दोनों चाहते थे. यह श्रद्धांजलि उस सपने को हकीकत बनाने का मेरा तरीका है." 

Advertisement

हालाकि, अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है. पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर रही है, जिस नंबर से यह मेसज आया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement